118
17 February 2024
महाराष्ट्र की पहली महिला डीजीपी आज गर्देवाड़ा पहुंची। जहां उन्होने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गढ़चिरौली के नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस शिविर स्थापित किये जा चुके हैं और यहां जल्द ही नक्सली समस्या को खत्म कर दिया जाएगा।
गढ़चिरौली की डीजीपी ने कहा कि यह क्षेत्र कभी नक्सलवाद से प्रभावित रहा है। नक्सली गतिविधियों की वजह से ये क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ था। पुलिस डिपार्टमेंट ने गर्देवाड़ा में एक पुलिस चौकी स्थापित करके लोगों के मन से डर दूर कर दिया है। डीजीपी ने आगे कहा कि राज्य सरकार कई कल्याणकारी योजनाओं के साथ क्षेत्र के लोगों तक पहुंच रही है। हम लोगों का दिल जीतेंगे और उनके समर्थन से यहां से नक्सलवाद की समस्या को खत्म करेंगे।