Sikkim: सिक्किम के पूर्व मंत्री आरसी पौड्याल अपने घर से लापता हो गए थे. सिलीगुड़ी के पास 9 दिनों के बाद एक नहर में उनका शव मिला है.
17 July, 2024
Sikkim: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में सिलीगुड़ी के पास एक नहर में पूर्व मंत्री आरसी पौड्याल (RC Poudyal) का तैरता हुआ शव मिला है. पूर्व मंत्री आरसी पौड्याल पिछले कई दिनों से लापता चल रहे थे. पुलिस ने बुधवार को बताया कि 80 वर्षीय आरसी पौड्याल का शव 9 दिनों के बाद मिला है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शव को देखकर ऐसा लग रहा है कि शव कहीं से बहकर आया है. शव की पहचान पूर्व मंत्री की घड़ी और उनके कपड़ों से हुई है.
7 जुलाई को अपने घर से हुए थे लापता
पूर्व मंत्री आरसी पौड्याल 7 जुलाई को पाकयोंग जिले के अपने गृहनगर छोटा सिंगताम से लापता हो गए थे. उनके लापता होने के बाद पुलिस ने तलाश के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया था. फिलहाल पुलिस हत्या के मामले की जांच में जुट गई है.
कौन थे आरसी पौड्याल?
आरसी पौड्याल राइजिंग सन पार्टी के संस्थापक और अध्यक्ष थे. उन्हें सिक्किम की सांस्कृतिक और सामाजिक गतिशीलता की गहन समझ के लिए भी जाना जाता था. आरसी पौड्याल पहले सिक्किम विधानसभा में डिप्टी स्पीकर थे. बाद में राज्य के वन मंत्री बने.
CM ने निधन पर जताया दुख
सिक्किम के मुख्यमंत्री पीएस तमांग ने कहा कि मैं आरसी पौड्याल के निधन से दुखी हूं. आरसी पौड्याल एक वरिष्ठ राजनीतिक नेता थे. इन्होंने सिक्किम सरकार में मंत्री के रूप में विभिन्न पदों पर काम किया था.