Madhya Pradesh Road Accident News: मध्य प्रदेश में राजगढ़ में बरातियों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से 13 लोगों की जान चली गई. दर्जन से भी अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं.
03 जून, 2024
Madhya Pradesh Road Accident News: मध्य प्रदेश में राजगढ़ के पिपलोदी गांव के पास हुए भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि डेढ़ दर्जन के करीब लोग घायल हैं. घायलों को नजदीक के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. सड़क हादसे में मौतों को लेकर राज्य के सीएम डॉ. मोहन यादव और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु समेत अन्य नेताओं ने भी शोक जताया है. बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के राजगढ़ पिपलोदी गांव के पास यह भीषण हादसा तब हुआ जब बरातियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई.
2 लोग गंभीर रूप से घायल
इस बाबत राजगढ़ के कलेक्टर हर्ष दीक्षित (Harsh Dixit, collector of Rajgarh) ने बताया कि एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में बराती शादी समारोह में शामिल होने के लिए राजस्थान से राजगढ़ (मध्य प्रदेश) आ रहे थे. इस बीच राजस्थान-राजगढ़ बॉर्डर के पास में ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. इस भीषण सड़क हादसे में अब तक 13 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. 15 लोग घायल हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. 2 लोग गंभीर रूप से घायल थे जिन्हें भोपाल रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि हादसे में मौतों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, 108 की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया और इलाज जारी है.
कई लोग दबे हुए थे ट्रॉली के नीचे
हादसे की जानकारी और चीखपुकार सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो ट्रॉली पलटी तो उसके नीचे कई लोग दब गए थे. स्थानीय लोगों की मदद से प्रशासन ने घायलों को निकाला और अस्पताल पहुंचाया. इनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.
राष्ट्रपति ने हादसे को बताया दुखद
इस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने ट्वीट किया – मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में हुई सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद है. मैं उन परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.
घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना : CM मोहन यादव
वहीं, राजगढ़ दुर्घटना पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ट्वीट किया, “राजगढ़ जिले के पीपलोदी रोड पर ट्रैक्टर ट्राली पलटने से राजस्थान के झालावाड़ जिले के 13 लोगों की असमय मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. हम राजस्थान सरकार के संपर्क में हैं और राजस्थान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. घायलों का इलाज जिला अस्पताल, राजगढ़ में जारी है. साथ ही गंभीर रूप से घायल कुछ मरीजों को भोपाल रेफर किया गया है. बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगतों की पुण्यात्मा को अपने चरणों में स्थान प्रदान करें. शोकाकुल परिजनों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है.