3 Feb 2024
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के झाड़माजरी स्थित कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बनाने वाली एक फैक्ट्री में शुक्रवार को भीषण आग लग गई थी। घटना के एक दिन बाद शनिवार को 13 कर्मचारियों के लापता होने की खबर सामने आ रही है । जिनकी तलाश के लिए बचाव अभियान चलाया गया । पुलिस ने बताया कि इस हादसें में एक महिला की मौत हो गयी है और 31 अन्य घायल हो गए हैं । आग इतनी भयावह थी कि उस पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है । मजदूरों को बाहर निकालने के लिए देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा ।
50 लोग फैक्ट्री में थे मौजूद
मिली जानकारी के अनुसार घटना के समय करीब 50 लोग फैक्ट्री में थे और उनमें से कुछ अपनी जान बचाकर भाग निकले और 13 लोग वहीं फंसे रह गए । फिलहाल आग के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है । घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं । बताया जा रहा है कि आग पर काबू पाने में मुश्किल इसलिए हो रही है क्योंकि फैक्ट्री परफ्यूम और अन्य सौंदर्य प्रसाधन की थी । ऐसे में ज्वलनशील पदार्थ में आग लग गई है।
लापरवाही का मामला किया गया दर्ज
पुलिस ने बताया कि इस मामले में लापरवाही का एक मामला दर्ज किया गया है । जिसकी जांच शुरू कर दी गई है । बताया जा रहा है कि अपनी जान बचाने के लिए लोग इमारत की पहली और दूसरी मंजिल से कूद गए थे । ऐसे में उन्हें हाथ, पैर तथा कुछ को तो रीढ़ की हड्डी में भी चोटें आयी हैं । अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की वजह अभी पता नहीं चली है । फॉरेंसिक दल जांच कर रही है ।