झारखंड के जामताड़ा में बड़ा रेल हादसा हो गया है । जिसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना है । बताया जा रहा है कि डाउन लाइन से भागलपुर-यशवंतपुर ट्रेन गुजर रही थी तब ही पटरी के किनारे बिछी गिट्टी के धूल को देख चालक को ऐसा लगा कि ट्रेन में आग लग गई है , जिसके कारण धुआं निकल रहा है । आग लगने की अफवाह जैसी ही लोगों तक पहुंची मौके पर अफरा तफरी मच गई । जैसे ही ट्रेन रोकी लोग ट्रेन से कुदने लग गए और रॉन्ग साइड से कूदने की वजह से आसनसोल से जसीडीह की ओर से जा रही ईएमयू पैंसेजर ट्रेन की चपेट में सभी आ गए । मिली जानकारी के अनुसार अब तक दो लोगों के शव बरामद हो चुके हैं ।
पीएम ने भी जताया दुख
पीएम नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है । उन्होंने कहा कि इस हादसे को सुनकर बहुत ही पीड़ा हुई । मृतकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं और घायल लोगों के जल्द ठीक होले की मैं कामना करता हूं ।
वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस हादसा पर दुख व्यक्त किया है । उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘झारखंड के जामताड़ा जिले में एक रेल दुर्घटना में अनेक लोगों की आकस्मिक मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखदाई है। मैं शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति गहन संवेदनाएं व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।’
चंपई सोरेन ने भी किया पोस्ट
झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि जामताड़ा के ‘कलझारिया स्टेशन के पास हुई ट्रेन दुर्घटना की दुखद खबर से मन व्यथित है। ईश्वर दिवगंत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिजनों को दुख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दें। प्रशासन की टीम मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है। दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।’