19 January 2024
गुजरात के वडोदरा में पेश आए दर्दनाक हादसे के बाद पुलिस ने बड़ी कार्यवाई की है। पुलिस ने मामले में 18 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार कर बाकियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन कर दिया गया है।
अधिकारियों ने मुताबिक नाव में 27 लोग सवार थे। जिनमें 23 छात्र और 4 शिक्षक शामिल थे। जिनमें से 12 छात्र ओर 2 टीचर्स की मौत हो गई। जबकि बाकी छात्र और 2 शिक्षकों को बचा लिया गया है।
आपको बता दें कि वडोदरा शहर के हरनी झील में गुरुवार को एक नाव के पलटने से उसमें सवार 12 छात्रों समेत 2 शिक्षकों की दर्दनाक मौत हो गई। सभी छात्र पिकनिक मनाने गए थे, और हरनी झील में नाव की सवारी करने के दौरान ये हादसा हो गया।
राज्य सरकार ने दिए जांच के आदेश
राज्य सरकार ने हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। गुजरात के गृह राज्य मंत्री सांघवी ने कहा कि हमें पता चला है कि नाव पर सिर्फ 10 छात्र ही लाइफ जैकेट पहने हुए थे। जिससे ये साबित होता है, कि इसमें आयोजकों की गलती थी। हादसे के बाद गुजरात सरकार ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए है। वडोदरा डीएम को 10 दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
राज्य के गृह विभाग ने जारी एक अधिसूचना में कहा है कि कलेक्टर को उन वजह और परिस्थितियों की जांच करने का निर्देश दिया गया है, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ है। ये भी जांच करने निर्देश दिया गया कि क्या ठेकेदार या किसी अधिकारी की तरफ से कोई लापरवाही हुई थी,और ऐसे हादसों से कैसे बचा जा सकता है।