Jammu Kashmir Boat Capsized: श्रीनगर के बटवारा में झेलम नदी में मंगलवार को यात्रियों से भरी नाव पलट गई, जिसमें 4 की मौत की खबर सामने आ रही है तो वहीं कई बच्चे लापता हैं.
16 April, 2024
Jammu Kashmir Boat Capsized : जम्मू कश्मीर में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. श्रीनगर के बटवारा में झेलम नदी में यात्रियों से भरी नाव पलट गई, जिसमें 4 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है तो वहीं कई बच्चे अब भी लापता हैं. इसके अलावा 12 लोगों को बचाया जा चुका है. बताया जा रहा है कि नाव में ज्यादातर बच्चे ही सवार थे. जिला प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. वहीं, झेलम नदी में नाव पलटने के बाद एसडीआरएफ (SDRF) की टीम मौके पर तैनात है. लापता लोगों की तलाश जारी है.
उमर अब्दुल्ला ने हादसे पर दुख जताया
बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर में भारी बारिश होने के कारण नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी. भूस्खलन की वजह से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को यातायात को भी रोक दिया गया था. जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने हादसे पर दुख जताया है और कहा कि मैं इससे काफी चिंतित हूं. उन्होंने कहा कि मैं प्रार्थना करता हूं कि नाव पर सवार सभी लोगों को सुरक्षित और शीघ्रता से बचा लिया जाए.
गुस्साए लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
वहीं, स्थानीय लोगों का आरोप है कि हादसे के बाद प्रशासन को सूचना दी गई थी, लेकिन एक घंटे बाद मौके पर पहुंचे. अगर वो समय पर आ जाते तो इतने लोगों की जान नहीं जाती. गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया है और विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. नाव हर दिन लोगों को लेकर गंडबल से बटवारा जाता था. नाव पर स्कूली बच्चों समेत उनके माता-पिता और मजदूर सवार थे. सभी ऐसे ही हर दिन नदी को पार करते थे, लेकिन मंगलवार सुबह नाव जब सभी को लेकर जा रही थी तो अचानक पलट गई.
यह भी पढ़ें : Madhya Pradesh Home Voting : पन्ना में होम वोटिंग से दिव्यांग और बुजुर्गों को मिला फायदा, 107 साल की गुंडाबाई ने भी किया मतदान