Dattatreya Hosabale : आरएसएस महासचिव दत्तात्रेय होसबले ने कहा कि छत्रपति शिवाजी सिर्फ एक मराठा राजा नहीं थे, बल्कि हिंदवी स्वराज के प्रेरणास्रोत थे.
1 August, 2024
Dattatreya Hosabale : आरएसएस महासचिव दत्तात्रेय होसबले ने कहा कि छत्रपति शिवाजी सिर्फ एक मराठा राजा नहीं थे, बल्कि हिंदवी स्वराज के प्रेरणास्रोत थे. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद छत्रपति शिवाजी के इतिहास को कमजोर करने की बहुत कोशिश की गई, लेकिन कोई उनके इतिहास को नहीं मिटा पाया. बता दें कि दत्तात्रेय होसबले ने शिवाजी के राज्यभिषेक की 350वीं वर्षगांठ पर चार पुस्तकों का विमोचन किया और इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सवालिया लहजे में पूछा कि क्या शिवाजी महाराज केवल मराठों के थे?
शिवाजी महाराज केवल मराठों के नहीं
दत्तात्रेय होसबले ने कहा कि शिवाजी महाराज के शासनकाल को हमेशा मराठा साम्राज्य कहा जाता है, जबकि उन्होंने यह बात कभी नहीं कही कि वो केवल मराठों के हैं. उन्होंने हमेशा हिंदवी स्वराज की बात की. अंग्रेजों के सत्ता में आने से पहले शिवाजी द्वारा बनाया गया साम्राज्य दक्षिण एशिया में सबसे बड़ा था, जिसमें 250 मिलियन एकड़ भूमि शामिल थी.
पीएम मोदी की भी की चर्चा
उन्होंने कहा कि शिवाजी महाराज ने अपने काम से लोगों को बताया कि राजसत्ता सत्ता का आनंद लेने के लिए नहीं बल्कि लोगों और देश की सेवा करने के लिए होता है. उन्होंने भारतीय समाज को पुनर्जीवित करने के लिए कृषि नीति, उद्योग, अंतरराष्ट्रीय व्यापार और जहाज निर्माण जैसी चीजों पर ध्यान दिया. दत्तात्रेय होसबले ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने अनिल महादेव दवे की पुस्तक ‘शिवाजी एंड सुराज’ की प्रस्तावना लिखी थी, जिसमें बताया गया था कि शिवाजी से प्रेरणा लेते हुए आज भी सुशासन की जरूरत है.