Maharashtra: मुंबई के पास एक चलती एक्सप्रेस ट्रेन में 3 अज्ञात लोगों ने लूट के इरादे से AC कोच में ड्यूटी पर तैनात परिचारक और उसके सहयोगी पर हमला कर दिया.
04 September, 2024
Maharashtra: मुंबई (Mumbai) के पास एक चलती एक्सप्रेस ट्रेन में लूट की घटना सामने आई है. यह घटना कल्याण और कसारा स्टेशनों के बीच एलटीटी-अगरतला एक्सप्रेस में हुई. सरकारी रेलवे पुलिस (GRP) के एक अधिकारी ने बताया कि LTT-अगरतला एक्सप्रेस ट्रेन के AC कोच में ड्यूटी पर मौजूद शिकायतकर्ता और उसके सहयोगी पर 3 अज्ञात लोगों ने लूट के इरादे से हमला किया. आरोपियों ने लोहे की रॉड से हमला कर मोबाइल फोन छीन लिया.
ट्रॉमा केयर सेंटर में किया गया भर्ती
रेलवे पुलिस के अधिकारी ने बताया कि ट्रेन के भुसावल पहुंचने के बाद घायलों को इलाज के लिए ट्रॉमा केयर सेंटर ले जाया गया. तीनों आरोपियों के खिलाफ कल्याण जीआरपी स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 309(6) (डकैती) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने जांच तेज कर दी है.
अभी तक नहीं हुई गिरफ्तारी
बता दें कि लूट की यह घटना एक सितंबर को हुई थी. घटना के 3 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है. हालांकि, पुलिस आरोपियों की तालाश में जुटी है. उन्हें जल्द पकड़ने का दावा कर रही है.
यह भी पढ़ें: आखिर कालू की ‘करतूत’ से क्यों शर्मसार हुई दिल्ली? जानने के लिए पढ़िये पूरी खबर