भाजपा ने महाराष्ट्र विधान परिषद उपचुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. भाजपा ने रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के एक करीबी और एक पूर्व विधायक सहित तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की.
MUMBAI: भाजपा ने महाराष्ट्र विधान परिषद उपचुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. भाजपा ने रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के एक करीबी और एक पूर्व विधायक सहित तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की, जो 27 मार्च को राज्य विधान परिषद की पांच सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिए है. नवंबर 2024 के विधानसभा चुनावों में पांच मौजूदा MLC की जीत के कारण ये सीटें रिक्त हो गई थीं. जिसकी वजह से उपचुनाव कराना पड़ रहा है.
विधानसभा में प्रवेश करने वाले MLC में से तीन भाजपा से थे, इसके बाद शिवसेना और एनसीपी के एक-एक सदस्य थे. तीनों दल राज्य में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के घटक हैं. भाजपा ने रविवार को विधान परिषद उपचुनाव के लिए नागपुर के पूर्व महापौर और फडणवीस के करीबी सहयोगी संदीप दिवाकरराव जोशी, राज्य भाजपा इकाई के महासचिव संजय किशनराव केनेकर और पूर्व विधायक दादाराव यादवराव केचे के नाम की घोषणा की.
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 मार्च
केचे विदर्भ क्षेत्र के वर्धा जिले के अरवी निर्वाचन क्षेत्र से 2009 और 2019 के विधानसभा चुनाव जीते थे. उन्हें 2024 के चुनावों के लिए टिकट नहीं दिया गया क्योंकि भाजपा ने फडणवीस के पूर्व निजी सचिव सुमित वानखेड़े को अरवी सीट से मैदान में उतारा. उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 मार्च है. विधान परिषद सदस्यों के उपचुनाव 288 सदस्यीय विधानसभा में विधायक कोटे से हो रहे हैं.
भाजपा के पास 132 विधायक हैं, शिवसेना के पास 57 और राकांपा के पास 41, जिससे निचले सदन में उनकी प्रभावशाली उपस्थिति को देखते हुए वे सभी पांच सीटों पर आसानी से जीत सकते हैं. नामांकन पत्रों की जांच की अंतिम तिथि 18 मार्च है, जबकि उम्मीदवार 20 मार्च को नाम वापस ले सकते हैं. यदि आवश्यक हुआ तो 27 मार्च को मतदान होगा.
ये भी पढ़ेंः सरकार की पहलः आम नागरिकों को भी मिल सकता है पद्म पुरस्कार, 15 मार्च से नामांकन शुरू, जानें कब है…