Maharashtra Congress: कांग्रेस ने नाना पटोले की जगह हर्षवर्धन सपकाल को तत्काल प्रभाव से पार्टी की महाराष्ट्र इकाई का नया प्रमुख नियुक्त किया है.
Maharashtra Congress: कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद पार्टी संगठन में गुरुवार को बड़ा फेरबदल किया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नाना पटोले की जगह हर्षवर्धन सपकाल को तत्काल प्रभाव से पार्टी की महाराष्ट्र इकाई का नया प्रमुख नियुक्त किया है. साथ ही कांग्रेस प्रमुख ने विजय नामदेवराव वडेट्टीवार को तत्काल प्रभाव से महाराष्ट्र में कांग्रेस विधायक दल का नेता नियुक्त करने को भी मंजूरी दे दी.
हर्षवर्धन ने फाड़ी थी बजट की कॉपी
बता दें कि पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी प्रेस रिलीज में इस बात की जानकारी दी है. 57 वर्षीय हर्षवर्धन सपकाल साल 2014 में बुलढाणा से कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं. उन्हें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का करीबी माना जाता है. 22 मार्च 2017 को महाराष्ट्र विधानसभा में बजट सत्र के दौरान जमकर हंगामा देखने को मिला था.
हर्षवर्धन सपकाल ने तत्कालीन वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार को बजट भाषण देने से रोकने की कोशिश की थी. साथ ही विधानसभा में बजट की कॉपी फाड़ दी थी. उनके इस कांड पर महाराष्ट्र विधानसभा से 31 दिसंबर तक के लिए निलंबित कर दिया गया था. उनके साथ ही कुल 19 विधायक भी सस्पेंड किए गए थे. इनमें कांग्रेस से 9 और NCP से 10 विधायक शामिल थे.
यह भी पढ़ें: I.N.D.I.A. ब्लॉक में बढ़ी दरार! दिल्ली में बैठकों का दौर शुरू, आदित्य ठाकरे ने दी दोस्ती की दुहाई
नाना पटोले के योगदान की सराहना
AICC महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी एक बयान में निवर्तमान अध्यक्ष नाना पटोले के योगदान की सराहना भी की गई थी. बता दें कि पिछले साल महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी बुरी तरह से चुनाव हार गई थी. कांग्रेस की इस हार की जिम्मेदारी लेते हुए नाना पटोले ने महाराष्ट्र अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. नाना पटोले ने प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़ने की पेशकश पर पार्टी ने उनकी बात नहीं मानी थी.
पार्टी ने उन्हें पद पर बने रहने को कहा था. इसी साथ महाराष्ट्र संगठन में एक और बदलाव किया गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार को एक बार फिर से विधायक दल का नेता बनाया गया है. बता दें कि पिछले साल विधानसभा के चुनाव में 101 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस केवल 16 सीटों पर जीत दर्ज कर पाई थी.
यह भी पढ़ें: Waqf Board विधेयक पर सदन में मचा हंगामा, विपक्ष ने JPC की रिपोर्ट को बताया असंवैधानिक
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram