Home Latest Baba Siddique Murder : बाबा सिद्दीकी का क्या था असली नाम ? जानें NCP नेता के बारे में 10 अनसुनी बातें

Baba Siddique Murder : बाबा सिद्दीकी का क्या था असली नाम ? जानें NCP नेता के बारे में 10 अनसुनी बातें

by Arsla Khan
0 comment
Baba Siddique Murder : बाबा सिद्दीकी का क्या था असली नाम ? जानें NCP नेता के बारे में 10 अनसुनी बातें

Baba Siddique Murder : बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है. विरोधी दल महाराष्ट्र में सत्तासीन एकनाथ शिंदे सरकार पर हमलावर है.

13 October, 2024

Baba Siddique Murder : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की शनिवार (13 अक्टूबर, 2024) को देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्या के बाद से मुंबई के साथ पूरे महाराष्ट्र में हड़कंप है. NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या से राजनीति से जुड़े लोग ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड से जुड़े लोग भी दुखी हैं.

मुंबई पुलिस के मुताबिक, शनिवार शाम को बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की मौत से राजनेता से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री के सेलिब्रिटीज भी काफी दुखी हैं.

Baba Siddique Murder :  सलमान खान के करीबी थे Baba Siddique

बता दें कि एक्टर सलमान खान और बाबा सिद्दीकी की दोस्ती गहरी थी. यही वजह है कि Baba Siddique की मौत से दुखी एक्टर सलमान खान तुरंत अस्पताल पहुंच गए. बाबा सिद्दीकी ने ही वर्ष 2013 सालों से चली आ रही सलमान और शाहरुख खान के बीच की लड़ाई को खत्म करवाया था और दोस्ती करवाई थी. इसके बाद कुछ वर्ष पहले दोनों कई मंचों के साथ फिल्मों में भी नजर आए थे.

Baba Siddique Murder :  बिहार के एक गांव से थे बाबा सिद्दीकी के पिता  

बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique), जिनके पिता बिहार (Bihar) के गोपालगंज (Gopalganj) जिले के एक गांव से थे, जिन्होंने ने जून 2020 में एक सोशल मीडिया पोस्ट (social media post) के दौरान उस राज्य से अपने मूल को याद किया था, जब बिहार (Bihar) में बिजली गिरने से जिले के 13 लोगों सहित 83 लोग मारे गए थे. बाबा सिद्दीकी का असली नाम बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी था.

बेटे के दफ्तर के ठीक बाहर मारी गोली

बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) को शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे मुंबई में उनके बेटे के दफ्तर के ठीक बाहर तीन लोगों ने घेर लिया और गोली मार दी. उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

यह भी पढ़ें : शादी में Sunny Leone से डांस कराने वाला सौरभ चंद्राकर कब आएगा भारत? जानें लेटेस्ट अपडेट

जानिये 5 खास बातें

  • वर्ष 2013 में सलमान और शाहरुख खान के बीच की लड़ाई को खत्म करवाया था.
  • बॉलीवुड सितारों के साथ भी उनके घनिष्ठ संबंध थे, खासकर सलमान खान और संजय दत्त के साथ खास रिश्ता था.
  •  बाबा सिद्दीकी की सबसे बड़ी खूबी यह थी कि उनके रिश्ते BJP समेत अन्य राजनीतिक दलों से थे.
  • वह काफी मिलनसार थे. बताया जाता है कि उनकी दोस्ती सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से थी.
  • बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में सभी दलों के नेता और बड़े सेलिब्रिटीज जुड़ते थे.
  • 1999, 2004 और 2009 में बाबा सिद्दीकी ने मंत्री पद संभाला. तब कांग्रेस-NCP गठबंधन की सरकार की.
  • बाबा सिद्दीकी बांद्रा से तीन बार विधायक चुने गए थे.
  • 2024 की शुरुआत में बाबा सिद्दीकी कांग्रेस छोड़कर एनसीपी पार्टी (अजित पवार गुट) में शामिल हो गए थे.
  • बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) का असली नाम जियाउद्दीन सिद्दीकी था.
  • वह मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे.

यह भी पढ़ें : Baba Siddique : NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में हुए कई अहम खुलासे? पढ़िये इनसाइड स्टोरी

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00