Home Latest BHOPAL: होली को लेकर DGP सख्त, महिलाओं से अभद्रता करने वाले जाएंगे जेल, कानून से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं

BHOPAL: होली को लेकर DGP सख्त, महिलाओं से अभद्रता करने वाले जाएंगे जेल, कानून से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
DGP MEETING

मध्य प्रदेश में होली पर महिलाओं से अभद्रता करने वालों की खैर नहीं है. ऐसे असामाजिक तत्वों को सीधे जेल भेज दिया जाएगा. कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

BHOPAL: मध्य प्रदेश में होली पर महिलाओं से अभद्रता करने वालों की खैर नहीं है.ऐसे असामाजिक तत्वों को सीधे जेल भेज दिया जाएगा. कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. यह निर्देश सूबे के DGP ने होली और रमजान पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिया. उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी पुलिस अफसरों को निर्देश दिया कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए. माहौल बिगाड़ने की अनुमति किसी को न दी जाए.

पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस विभाग के आला अधिकारियों की बैठक ली.DGP मकवाणा ने कहा कि प्रदेश भर में आयोजित होने वाले त्यौहारों के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाने के लिए हमें तैयार रहना है. पुलिस की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हों, यह सुनिश्चित किया जाए. पुलिस अधीक्षक सभी संवेदनशील तथा उपयुक्त स्थल पर पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित करें. ग्राम/नगर रक्षा समिति तथा ग्राम कोटवारों का भी सहयोग लें.

जिलों में शांति समितियों की बैठकें और धर्मगुरुओं से संवाद करने का दिया सुझाव

उन्होंने कहा कि सामुदायिक पुलिस के माध्यम से संवाद और समन्वय बनाए रखें. उन्होंने कहा कि जिलों में शांति समितियों की बैठकें करने के साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी धर्मगुरुओं से समय-समय पर संवाद और समन्वय बनाए रखें. DGP मकवाणा ने कहा कि त्यौहारों के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि महिलाओं के साथ कोई अभद्रता की घटना ना हो. महिलाओं के साथ छेड़खानी करने वालों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए. अवैध शराब कारोबारियों और असामाजिक तत्वों पर भी विशेष नजर रखी जाए. कहा कि डीजे पर आपत्तिजनक गाने न बजाए जाएं.

उन्होंने कहा कि आयोजन स्थलों और मिली-जुली आबादी वाले क्षेत्रों और जुलूस मार्गों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाए. उन्होंने CCTV और ड्रोन कैमरों के जरिए निगरानी और प्रमुख स्थानों पर डायल 100 की पीआरवी को तैनात करने के निर्देश दिए. अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि होलिका दहन पर आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए विशेष व्यवस्था की जाए. नागरिकों को भी समझा दें कि बिजली के खंभों, तारों या किसी अन्य ज्वलनशील पदार्थों के आसपास होलिका दहन ना करें.

सोशल मीडिया पर भी सतर्क दृष्टि रखने के दिए निर्देश

DGP मकवाणा ने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर प्रसारित संदेशों व वीडियो पर सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिए. यदि कोई भ्रामक जानकारी सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही है तो अविलंब इसका खंडन करें और सही जानकारी से अवगत कराएं. DGP ने कहा कि प्रत्येक जिले में सोशल मीडिया सेल स्थापित की गई है. बैठक में स्पेशल डीजी सीआईडी पवन श्रीवास्तव, एडीजी (इंटेलिजेंस) योगेश देशमुख, आईजी लॉ एंड ऑर्डर अंशुमान सिंह आदि मौजूद थे.

ये भी पढ़ेंः बजट सत्रः कांग्रेस ने बेरोजगारी और कर्ज को लेकर भाजपा सरकार पर बोला हमला, जंजीर पहनकर जताया विरोध

  • भोपाल से नितिन ठाकुर की रिपोर्ट

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00