MP Civil Services Exam : आरोप है कि मध्य प्रदेश में 10वीं क्लास के एक छात्र ने सोशल मीडिया पर एग्जान पेपर बेचने का तरीका सीखने के बाद कई लोगों को MPPSC का पेपर बेच दिया. पुलिस ने जब जांच शुरू की तो सच्चाई जानकर हैरान रह गई.
05 August, 2024
MP Civil Services Exam : मध्य प्रदेश सिविल सेवा परीक्षा (Madhya Pradesh Civil Services Exam) का एग्जाम पेपर बेचने के मामले में साइबर अपराध पुलिस ने राजस्थान के 10वीं क्लास के स्टूडेंट को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि छात्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये एग्जाम पेपर बेचने का तरीका सीखा था. इंदौर के एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि प्रथम दृष्टया से पता चलता है कि स्टूडेंट महंगे कपड़े और जूते खरीदने के साथ एक पॉश रेस्तरां में डिनर करना चाहता था. ऐसे में उसने तेजी से पैसा कमाने के लिए सरकारी नौकरी पाने वाले लोगों को ठगने का फैसला किया.
टेलीग्राम पर चैनल बनाकर अभ्यर्थियों को ठगा
एसीपी तुषार सिंह ने कहा कि झुंझनू जिले के छात्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर एक चैनल बनाया था. उसने 23 जून को आयोजित मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की परीक्षा के प्रारंभिक दौर के पेपर तक पहुंचने का दावा किया और करीब 2500 रुपये में पेपर बेचने की पेशकश की. साथ ही पेमेंट करने के लिए टेलीग्राम चैनल पर एक क्यूआर कोड भी भेज दिया था.
QR कोड से पेमेंट करने के बाद कर देता था नंबर ब्लॉक
अधिकारी ने आगे कहा कि जैसे ही कोई उम्मीदवार पेपर खरीदने के लिए पैसे देता वैसे ही स्टूडेंट उसका नंबर ब्लॉक कर देता था. इन जालसाजी तरीकों से स्टूडेंट ने 4-5 लोगों को ठग लिया. उन्होंने कहा कि छात्र के पास कोई एग्जाम पेपर नहीं था. उसने झूठा दावा किया कि अभ्यर्थियों को एग्जाम पेपर देने के लिए कहा गया था. एसीपी ने कहा कि छात्र का कहना है कि उसने यूट्यूब पर ऑनलाइन धोखाधड़ी के गुर सीखे थे. पुलिस ने फिलहाल दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) के तहत नोटिस जारी किया है और धोखाधड़ी मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- Bangladesh में तख्तापलट! पीएम Sheikh Hasina ने दिया इस्तीफा, सेना के मोर्चा संभालते ही छोड़ा देश