Indore News : आरोप है कि सरकारी स्कूल में मोबाइल फोन की तलाशी के दौरान छात्राओं के कपड़े उतरवाए गए. इस हरकत पर पैरेंट्स ने पुलिस से शिकायत की है.
03 August, 2024
Indore News : मध्य प्रदेश के इंदौर में सरकारी स्कूल में कथित तौर पर छात्राओं के कपड़े उतरवाकर मोबाइल फोन की तलाशी लेने और उनके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. घटना के बाद गुस्साए पैरेंट्स ने पुलिस में शिकायत की है. पैरेंट्स की शिकायत के मुताबिक, बड़ा गणपति इलाके के सरकारी शारदा बालिका हायर सेकेंडरी स्कूल की एक महिला टीचर ने क्लास में मोबाइल फोन बजने के बाद कुछ छात्राओं को शौचालय में ले जाकर सबके कपड़े उतरवाए और मोबाइल फोन के लिए तलाशी ली.
जांच के आधार पर होगी कार्रवाई
उधर, पैरेंट्स ने शिकायत में यह भी आरोप लगाया है कि कपड़े उतारने के लिए छात्राओं के मना करने पर उनके साथ मारपीट की गई और उनकी वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी गई. मल्हारगंज थाने के सब इंस्पेक्टर एम. ध्रुवे ने कहा कि शिकायत की जांच की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
मामले की जांच में जुटी है पुलिस
मल्हारगंग पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर एम धुर्वे ने घटना कि जानकारी देते हुए कहा कि शिकायत की जांच की जा रही है, जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल सीमा जैन ने कहा कि एक छात्रा को कक्षा में मोबाइल फोन के साथ पाया गया और उसके माता-पिता को इसके बारे में सूचित किया गया. घटना से जुड़े आरोपों के बारे में बोलते हुए सीमा जैन ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और उचित कदम उठाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें : BSF DG: केंद्र ने BSF चीफ और डिप्टी चीफ को हटाया, नितिन अग्रवाल कार्यकाल पूरा न करने वाले बने पहले DG