Women’s Reservation : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने महिलाओं के 33 फीसदी रिजर्वेशन पर कहा कि इसके माध्यम से राजनीतिक क्षेत्र में उनकी भागेदारी बढ़ेगी. साथ ही महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में अहम योगदान दे रही हैं.
19 August, 2024
Women’s Reservation : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने सोमवार को कहा कि संसद और राज्य की विधानसभाओं में 33 प्रतिशत रिजर्वेशन मिलने से महिलाओं का सशक्तीकरण तेजी से होगा. न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए मु्ख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार महिलाओं के कल्याण के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भारतीय महिलाओं के लिए आरक्षण का प्रावधान करके देश की प्रगतिशील में मील का पत्थर साबित होगा.
दुनिया भारतीय लोकतंत्र की ताकत देखेगी
मोहन यादव ने बताया कि जनकल्याण के कार्यों में महिलाओं की संख्या बढ़ी है. साथ ही पीएम मोदी ने महिलाओं को रिजर्वेशन दिया उससे संसद के दोनों सदन (लोकसभा और राज्यसभा) और राज्य विधानसभाओं में भी भागीदारी बढ़ेगी. यह कानून जैसे ही अमल में आ जाएगा तब दुनिया भारतीय लोकतंत्र की ताकत को देखेगी. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति कर रहा है. इसके अलावा यूनिसेफ ने किशोरियों में मासिक धर्म स्वास्थ्य (Periods Health) को बढ़ावा देने के लिए स्कूली छात्राओं को सैनिटरी नैपकिन प्रदान करने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की सराहना की.
यूनिसेफ ने की मध्य प्रदेश CM की तारीफ
बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने हाई स्कूल और हाई सेकेंडरी में पढ़ने वाली लड़कियों को मुफ्त में सैनेटरी पैड देने वाली योजना की घोषणा की है. यूनिसेफ की तरफ से सराहना करने को लेकर सीएम मोहन यादव ने कहा कि विश्वस्तरीय किसी संस्था ने हमारी सरकार की तारीफ की इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा कि 11 अगस्त को मोहन सरकार ने शिक्षा के एक कार्यक्रम में 19 लाख स्कूल की स्टूडेंट्स (7वीं क्लास से 12वीं तक स्टूडेंट्स) के खातों में सैनिटरी पैड के लिए 57.18 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए.
यह भी पढ़ें- चंपई सोरेन आज थाम सकते हैं BJP का दामन, जीतन राम मांझी ने पहले ही दे दी बधाई