Madhya Pradesh Circus Crisis: इंदौर में सर्कस तो आया, लेकिन लोगों में कुछ क्रेज नहीं देखा गया. आलम यह है कि क्षमता से 20-30 प्रतिशत दर्शक नहीं पहुंचे, जिससे आयोजक निराश हैं.
03 May, 2024
Madhya Pradesh Circus Crisis: मध्य प्रदेश के इंदौर में एशियाड सर्कस के शो में खाली कुर्सियां एक कला को भूलने की बानगी हैं. इंदौर में 12 साल के बाद सर्कस लगा है, जिसमें देश-विदेश के 80 कलाकार अपना हुनर दिखा रहे हैं. सर्कस में कलाकार अपने साहसिक हुनर से दर्शकों का मनोरंजन करते हैं, लेकिन आयोजक खाली कुर्सियां देखकर निराश हैं.
आजकल के समय में ऐसे बहुत कम सर्कस देखने को मिलता है और खास तौर से जानवर. पहले सर्कस के दौरान बहुत सी एक्टिविटी होती थीं, लेकिन अब बहुत कम हो गई हैं. इसके कारण भी लोगों का क्रेज बहुत कम हो गया है. आजकल के समय में भागदौड़ इतनी ज्यादा हो गई है, जिसके कारण अब लोग सर्कस जा नहीं पाते हैं.
12 साल बाद सर्कस आया इंदौर में
गोविंद खेमानी (मैनेजर, एशियाड- सर्कस) का कहना है कि बच्चों के वेकेशन शुरू हो गए हैं. ऐसे में मोबाइल लाइफ से भी और दूसरी लाइफ है जिसमें अच्छा एंजॉयमेंट हो सकता है. सर्कस 12 साल बाद में इंदौर में आया है, लेकिन इस बार रेस्पांस बिल्कुल नहीं मिला है. कुछ कारण समझ में नहीं आया है. किसी जमाने में फुल होने के बाद यात्रियों को मना किया जाता था कि अब जगह नहीं है पर इस साल इतना बुरा हाल रहा है कि 20 से 22 प्रतिशत भी लोग नहीं आए हैं.
सर्कस से ताजा हो जाती हैं यादें
वहीं, सर्कस देखने के लिए आने वाले लोगों का कहना है कि उन्होंने या तो पुरानी यादों को ताजा करने के लिए या मनोरंजन का नया रूप तलाशने के लिए शो का टिकट खरीदा. आयोजकों ने कहा कि कम दर्शकों की वजह से उन्होंने इंदौर में तय समय से पहले सर्कस खत्म करने और दूसरे शहर में जाने का फैसला किया है.
यह भी पढ़ें :- Rae Bareli Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रायबरेली लोकसभा सीट से पर्चा भरा