Lok Sabha Election 2024: आम आदमी पार्टी ने पंजाब की 13 सीटों में से 8 पर अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है. इनमें कुलदीप सिंह धालीवाल (अमृतसर), लालजीत सिंह भुल्लर (खडूर साहिब) और सुशील कुमार रिंकू (जालंधर) का नाम प्रमुख है.
14 March, 2024
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने पंजाब में 8 लोकसभा उम्मीदवारों का एलान किया है, जिनमें 4 उम्मीदवार राज्य सरकार में मंत्री हैं. केंद्र में सत्तासीन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) को बेदखल करने के लिए बने I.N.D.I.A. गठबंधन का हिस्सा होने के बावजूद आम आदमी पार्टी का दिल्ली की तरह पंजाब में गठबंधन नहीं हुआ है. ऐसे में AAP पंजाब की सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. इसी कड़ी में पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) ने 13 लोकसभा सीटों में से 8 पर उम्मीदवारों की घोषणा की है.
5 मंत्रियों को बनाया उम्मीदवार
आम आदमी पार्टी की पहली सूची में पंजाब के 5 मंत्रियों को लोकसभा उम्मीदवार बनाया गया है. इस कड़ी में अमृतसर से मंत्री कुलदीप धालीवाल, खडूर साहिब से मंत्री लालजीत भुल्लर, बठिंडा से मंत्री गुरमीत सिंह खुडि्डयां, संगरूर से मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर और पटियाला से मंत्री डॉ. बलबीर सिंह शामिल हैं. जालंधर (रिजर्व) से मौजूदा सांसद सुशील रिंकू पर AAP ने फिर दांव खेला है.
यह है पूरी लिस्ट
कुलदीप सिंह धालीवाल (अमृतसर)
लालजीत सिंह भुल्लर (खडूर साहिब)
सुशील कुमार रिंकू (जालंधर)
गुरप्रीत सिंह जीपी (फतेहगढ़ साहिब)
करमजीत अनमोल (फरीदकोट)
गुरमीत सिंह खुदियान (बठिंगा)
गुरमीत सिंह मीत हेयर (सांगूर)
डॉ. बलबीर सिंह (पटियाला)
2019 में आए थे चौंकाने वाले नतीजे
यहां पर बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने सभी 13 में से 8 सीटें जीती थीं. ऐसा तब हुआ था जब पूरे देश में नरेन्द्र मोदी की लहर चल रही थी. दरअसल, लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी ने देशभर में 282 सीटें जीती थीं और ऐतिहासिक जनादेश हासिल किया था. पंजाब में शिरोमणि अकाल दल ने 10 सीटों पर चुनाव लड़कर 2 और भाजपा ने 3 सीटों पर चुनाव लड़कर 2 सीटें जीती थीं. इसके इतर वर्ष 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में भी आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब में आंधी चली और कुल 117 सीटों में से 92 सीटें जीतकर आम आदमी पार्टी ने सरकार बनाई.
यह भी पढ़ें: LS Elections 2024: भाजपा की दूसरी लिस्ट में 72 नाम, किसे-कहां से मिला टिकट; देखें पूरी लिस्ट