112
कर्नाटक सरकार ने WEF की दावोस में हो रहीं सलाना बैठक में 7 कंपनियों के साथ 22,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों के MOU साइन किए है। इसमें एक निवेश समझौता 20 हजार करोड़ रुपये का है। सके मद्देनजर वेब वर्क्स ने राज्य में 20,000 करोड़ रुपये का डेटा सेंटर पार्क स्थापित करने का प्रस्ताव रखा है। वहीं 4 कंपनियों ने कुल 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है। एक खास बयान में कहा गया है कि लुलु समूह विजयपुरा जिले में खाद्य प्रसंस्करण उद्यम लगाने को तैयार है। उसकी इसमें निर्यात के लिए एक संयंत्र में 300 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है।