09 February 2024
कर्नाटक मंत्रिमंडल ने मैसूर में ‘यूनिटी मॉल’ बनाने को मंजूरी दे दी है। ये मॉल ‘एक जिला, एक उत्पाद’ परियोजना के तहत केंद्र सरकार के दिए गए 193 करोड़ रुपये के ब्याज मुक्त लोन की मदद से बनाए जाएंगे। राज्य के कानून और संसदीय कार्य मंत्री एच के पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि कर्नाटक वाणिज्य एवं उद्योग विभाग मैसूर एग्जिविशन अथॉरिटी की 6.5 एकड़ जमीन पर इस मॉल का निर्माण करेगा।
संसदीय कार्य मंत्री एच के पाटिल ने कहा कि यूनिटी मॉल एक प्रदर्शनी केंद्र होगा। इसका मकसद एक उत्पाद को प्रोत्साहित करना है, लेकिन ज्यादा लोगों को आकर्षित करने के लिए स्वाभाविक रूप से दूसरे उत्पाद भी इस मॉल में होंगे। इस परियोजना की लागत करीब 193 करोड़ रुपये होगी।
114 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर को भी मंजूरी
कर्नाटक मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य के 18 चिकित्सकीय महाविद्यालयों में 176.7 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 114 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर स्थापित करने को भी मंजूरी मिल गई है। इसी के साथ आंगनवाड़ी और स्वास्थ्य कर्मचारियों को 75,938 स्मार्ट फोन बांटने का भी फैसला लिया गया। आपको बता दें कि बांटे जाने वाले हर एक मोबाइल फोन की कीमत 11,800 रुपये होगी। साथ ही मंत्रिमंडल ने कलबुर्गी में 150 बिस्तरों वाले कैंसर अस्पताल बनाए जाने को भी मंजूरी दी है।