J&K Election Result 2024 : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के रुझानों में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनती नजर आ रही है.
J&K Election Result 2024 : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के रुझानों में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनती नजर आ रही है. NC-कांग्रेस गठबंधन 47 सीटों से आगे चल रहा है. नेशनल कांफ्रेंस 41 सीटों पर आगे चल रही है, जिसमें से 8 सीटों पर जीत मिल गई है. वहीं, कांग्रेस को दो सीटों पर जीत मिली है.
BJP 29 सीटों पर आगे है जिसमें 11 पर जीत मिली और पीडीपी ने 4 में से एक सीट पर जीत हासिल की. निर्दलीय और छोटी पार्टियां 9 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. मालूम हो कि 90 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 46 है.
फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान
वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के अगले CM होंगे. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को बडगाम सीट पर जीत मिली है. जम्मू कश्मीर में NC-कांग्रेस गठबंधन के सरकार बनाने की ओर बढ़ने पर फारूक अब्दुल्ला ने यह घोषणा की है.
जनता ने दे दिया अपना फैसला
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि लोगों ने अपना फैसला दे दिया है और जनता के इस फैसले से साफ है कि पांच अगस्त 2019 को लिए गए फैसला उन्हें भी स्वीकार्य नहीं हैं. मैं इसके लिए जम्मू-कश्मीर की जनता का शुक्रिया अदा करता हूं कि लोगों ने चुनावों में भाग लिया. हमारी जीत के लिए मैं ईश्वर का आभारी हूं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लोगों की पीड़ाओं को खत्म करने के लिए बहुत काम करेगी.
यह भी पढ़ें : सावित्री जिंदल को बढ़त, अनिल विज ने किया उलटफेर; जानें Haryana की VIP सीटों का हाल