J&K Election Result 2024 :जम्मू-कश्मीर में उपराज्यपाल कुल 5 सदस्यों को विधानसभा में मंगलवार को मनोनीत करेंगे.
J&K Election Result 2024 : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के परिणाम मंगलवार को जारी हो जाएंगे. सभी राजनीतिक दलों के साथ-साथ आम जनता को इसका बेसब्री से इंतजार है, लेकिन चुनाव के नतीजे सामने आने से पहले ही राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है. यह विवाद राज्य में उपराज्यपाल द्वारा मनोनीत किए जाने वाले पांच सदस्यों को लेकर हो रहा है.
बहुमत का आंकड़ा हो जाएगा 48
दरअसल, जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 और 2023 में किए गए संशोधन के तहत उपराज्यपाल कुल 5 सदस्यों को विधानसभा में मंगलवार को मनोनीत करेंगे. इस कानून के तहत उपराज्यपाल कश्मीरी पंडितों पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर शरणार्थियों और विस्थापित व्यक्तियों का प्रतिनिधित्व करने के लिए पांच सदस्यों को मनोनीत करेंगे. बता दें कि इन विधायकों के पास अन्य विधायकों की तरह ही अधिकार होगा. इससे सदन की संख्या बढ़कर 95 हो जाएगी और बहुमत का आंकड़ा 48 हो जाएगा.
विपक्ष कर रहा विराध
वहीं, इसको लेकर विपक्ष विराध कर रहा है. कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने 5 सदस्यों को मनोनीत किए जाने को लेकर विरोध प्रकट किया है. इतना ही नहीं उन्होंने इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने की भी चेतावनी दी है. कांग्रेस का कहना है कि यह लोकतंत्र और संविधान के मूल सिद्धांतों पर हमला है. पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने कहा कि पांच सदस्यों को मनोनीत करने का अधिकार देना धांधली है.
यह भी पढ़ें : J&K Election Results 2024 Live Updates: 90 सीटों पर वोटों की गिनती, जानें किसने बनाई बढ़त