Home RegionalJammu Kashmir गुलाम नबी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी, 13 नामों का किया एलान; पहली बार मैदान में कूदी AAP

गुलाम नबी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी, 13 नामों का किया एलान; पहली बार मैदान में कूदी AAP

by Sachin Kumar
0 comment
Gulabi Nabi Azad released first list candidates announced 13 candidates AAP contest election

J&K Elections 2024: जम्मू-कश्मीर में गुलाम नबी आजाद की पार्टी ने 13 उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. इसके अलावा AAP भी पहली बार केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव लडे़गी.

25 August, 2024

J&K Elections 2024: जम्मू-कश्मीर में चुनाव आयोग की तरफ से इलेक्शन की तारीखों का एलान करने के बाद सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं. इसी बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद (Former CM Ghulam Nabi Azad) की पार्टी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) ने 13 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है. बता दें कि कांग्रेस से बगावत करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य में DPAP पार्टी बनाई और अब पार्टी पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रही है.

डोडा से मिला अब्दुल मजीद वानी को टिकट

डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी की तरफ से जारी की गई पहली लिस्ट के अनुसार, डोडा ईस्ट विधानसभा क्षेत्र जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री अब्दुल मजीद वानी को टिकट दिया है, देवसर से पूर्व विधायक मोहम्मद अमीन भट, भद्रवाह से पूर्व एडवोकेट जनरल मोहम्मद असलम गोनी, डूरू से डीडीसी सदस्य सलीम पार्रे और लोलाब से मुनीर अहमद मीर को मौका दिया गया है. इसके अलावा अनंतनाग पश्चिम से डीडीसी सदस्य बिलाल अहमद देवा, राजपोरा से गुलाम नबी वानी (नेल्लोरा), गुरेज से निसार अहमद लोन और हजरतबल से पीर बिलाल अहमद को मैदान में उतारा है.

J&K चुनाव में AAP भी आजमाएगी हाथ

वहीं, आम आदमी पार्टी ने भी रविवार को 7 प्रत्याशी की सूची जारी कर दी. AAP ने पुलवामा से फयाज अहमद सोफी को प्रत्याशी बनाया है, राजपोरा से मुद्दसिर हसन, वसर से शेख फ़िदा हुसैन, दोरू विधानसभा से मोहसिन शफकत मीर, डोडा से मेहराज दीन मलिक, डोडा वेस्ट से यासिर शफी मट्टो और बनिहाल से मुदस्सिर अजमत मीर को उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा AAP ने चुनाव आयोग को 40 स्टार प्रचारकों की जानकारी दी है. जिसमें मुख्यमंत्री, उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, AAP नेता मनीष सिसोदिया और पार्टी नेता संजय सिंह, राघव चड्ढा और आतिशी समेती कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं. बता दें कि इलेक्शन कमीशन ने 20 अगस्त को अधिसूचना जारी कर दी थी. जहां तीन चरणों 18, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर में चुनाव कराने की घोषणा की थी और 4 अक्टूबर को परिणाम घोषित करने की बात कही थी.

यह भी पढ़ें- UPS पर भिड़ीं दो राष्ट्रीय पार्टियां ! BJP ने पूछा जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है वहां OPS क्यों लागू नहीं?

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00