Doda Encounter : जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में एक बार फिर आतंकियों से हुई मुठभेड़ में सेना के दो जवान घायल हो गए हैं. कास्तीगढ़ इलाके में बुधवार देर रात से शुरू हुई मुठभेड़ अब भी जारी है.
18 July, 2024
Doda Encounter : जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में एक बार फिर आतंकियों से हुई मुठभेड़ में सेना के दो जवान घायल हो गए हैं. कास्तीगढ़ इलाके में बुधवार देर रात से शुरू हुई मुठभेड़ अब भी जारी है. आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने सेना एक शिविर पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए. सेना के जवानों ने सभी को खदेड़ दिया, जिसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई, जिसमें दो जवान घायल हो गए.
देर रात हुई मुठभेड़
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कास्तीगढ़ इलाके के जद्दन बाटा गांव में देर रात करीब दो बजे मुठभेड़ हुई. आतंकियों ने एक सरकारी स्कूल में बने सेना के शिविर पर हमला कर दिया था. अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने यहीं अपने छिपने का अड्डा बनाया हुआ था. अधिकारियों ने कहा कि आतंकियों को खत्म करने की हमारी कोशिश लगातार जारी है. वहीं, सेना के शिविर पर हमला करने वालों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सेना के जवान आतंकियों की तलाश में जुट हुए हैं.
12 जून के बाद से ही लगातार हो रहे आतंकी हमले
बीते सोमवार को डोडा जिले में हुए मुठभेड़ में एक कैप्टन समेत सेना के 5 जवान शहीद हो गए थे, जिसके बाद देसा और आसपास के जंगलों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. आंतकियों से आजाद हो चुके डोडा जिले में 12 जून के बाद से ही लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं. इस साल की अगर बात करें तो जम्मू प्रांत के छह जिलों में लगभग 12 आतंकवादी हमलों में 11 सुरक्षाकर्मियों, एक ग्राम रक्षा गार्ड और पांच आतंकियों समेत कुल 27 लोग मारे गए हैं.
यह भी पढ़ें : बजट से पहले पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक, जानें किन-किन मुद्दों पर होगी चर्चा