Madhya Pradesh : कलाकार देवल वर्मा ने कहा कि भगवान हनुमान की मूर्ति साढ़े आठ फीट की है और इसमें साढ़े तीन सौ किलो स्क्रैप लगा है.
19 April, 2024
Madhya Pradesh : देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के रहने वाले युवा कलाकार देवल वर्मा ने धातुओं के 350 किलोग्राम कबाड़ को तराशकर भगवान हनुमान की सुंदर मूर्ति तैयार की है. इस मूर्ति को तैयार करने के लिए साढ़े आठ फुट ऊंची मूर्ति को बनाने में पीतल की पुरानी थालियों और कड़ाहियों के साथ स्टेनलेस स्टील के पाइप, गिलासों और गाड़ियों के स्पेयर पार्ट का इस्तेमाल किया गया है.
मूर्ति बनाने के लिए इन संसाधनों का किया गया उपयोग
कलाकार देवल वर्मा ने कहा कि भगवान हनुमान की मूर्ति साढ़े आठ फीट की है और इसमें साढ़े तीन सौ किलो स्क्रैप लगा है. हनुमान जी की मूर्ति को हमने पीतल की कड़ाहियों से, पीतल की थालियों से, स्टेनलेस स्टील के कुछ पुराने पाइप, गिलास और माइल्ड स्टील को मिलाकर बनाया है. उन्होंने कहा कि बताऊं तो जो गाड़ियों का अटाला (कबाड़) निकलता है, गेयर, बेयरिंग, स्प्रिंग इन सब अलग-अलग प्रकार के पुर्जों का भी इस्तेमाल किया गया है.
डिजाइन में लगे दो महीने
देवल ने आगे कहा कि डिजाइन से अगर शुरुआत करें तो सिर्फ डिजाइन में ही हमें दो महीने लगे, इसे बनाने के लिए पार्ट्स ढूंढने और पूरा फैब्रिकेशन में वेल्डिंग प्रोसेस में हमें करीब-करीब सालभर लग गया. रमजान के वक्त भी काम चल रहा था और रमजान से लेकर पिछले तीन महीने से हम लोग काम कर रहे है. हमने रामनवमी पर आकर इस कार्य को फिनिश किया.