Weather Forecast: भीषण गर्मी के बाद दिल्लीवासियों के लिए राहत की खबर सामने आई है. दिल्ली के कई हिस्सों में सोमवार की सुबह हल्की बारिश हुई. इसके साथ ही आंधी भी आई, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली.
22 April, 2024
Delhi Weather Forecast: अप्रैल के महिना शुरु होते ही गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा था. ऐसे में 22 अप्रैल की सुबह दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखी गई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बिते दिनों को दिल्ली के कई जगहों पर गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश की भविष्यवाणी की थी. भारत के बड़े हिस्से में रविवार को भीषण गर्मी पड़ी, कई इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से चार से छह डिग्री सेल्सियस ऊपर पहुंच गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, ओडिशा और रायलसीमा, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, विदर्भ, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 42 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.
IMD Weather Forecast कई राज्यों में लू का कहर जारी
दरअसल, मौसम विभाग (IMD) ने पहले अप्रैल-जून की अवधि के दौरान अत्यधिक गर्मी की चेतावनी दी थी. देश में इस समय लोकसभा चुनाव के लिए मतदान भी हो रहा है. चुनाव सात चरणों में हो रहा है. पहले चरण के चुनाव के लिए 19 अप्रैल को मतदान हुआ था, जिसको लेकर मौसम कार्यालय ने कहा है कि अप्रैल में देश के विभिन्न हिस्सों में चार से आठ दिन लू चलने की आशंका है, जबकि सामान्य तौर पर एक से तीन दिन लू वाले दिन होते हैं. पूरे अप्रैल-जून की अवधि में सामान्यतः चार से आठ दिन की तुलना में दस से 20 दिन तक लू चलने का अनुमान है. जिन क्षेत्रों में अधिक संख्या में लू वाले दिन देखे जाने का अनुमान जताया गया है उनमें मध्य प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, मराठवाड़ा, बिहार और झारखंड शामिल हैं. कुछ स्थानों पर 20 से अधिक दिन तक लू चल सकती है.
IMD Weather Forecast भीषण गर्मी से बिजली ग्रिड को नुकसान
भीषण गर्मी के कारण बिजली ग्रिड पर दबाव पड़ सकता है और इसके परिणामस्वरूप भारत के कुछ हिस्सों में पानी की कमी हो सकती है. (IMD) आईएमडी सहित वैश्विक मौसम एजेंसियां भी साल के अंत में ला नीना की स्थिति बनने की उम्मीद कर रही हैं.
यह भी पढ़ें – WEATHER NEWS: पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में 40 डिग्री पहुंचा पारा, मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट किया जारी