IMD Heat Wave Update: उत्तर भारत के साथ-साथ उत्तर पश्चिम भारत में भी भीषण गर्मी पड़ने वाली है. आगामी 5 दिनों तक कई राज्यों में लू भी चलने का अनुमान मौसम विभाग की ओर से जताया गया है.
IMD Heat Wave Update: उत्तर पश्चिम भारत के अलग-अलग हिस्सों में पड़ रही भीषण गर्मी अगले पांच दिन और जारी रहने का अनुमान है और दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में इसका सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ने की आशंका है.
उत्तर भारत के कई हिस्से शुक्रवार को भीषण गर्मी की चपेट में रहे, पश्चिमी दिल्ली के नजफगढ़ में अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो देश में इस मौसम में अब तक का सबसे ज्यादा तापमान है.
IMD Heat Wave Update: सिरसा में अधिकतम तापमान 47.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज
इसके अलावा, देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के सिरसा में अधिकतम तापमान 47.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इससे पहले, 30 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के कलाईकुंडा में अधिकतम तापमान 47.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
IMD Heat Wave Update: 3 दिन तक चलेगी भीषण लू
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के ताजा पूर्वानुमान में आगामी पांच दिन के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी पड़ने और अगले तीन दिन के दौरान पूर्वी व मध्य इलाकों में लू चलने का अनुमान जताया गया है.
IMD Heat Wave Update: कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और पश्चिम राजस्थान के लिए “रेड” अलर्ट और पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. वहीं, अमेरिका के जलवायु वैज्ञानिकों के एक समूह ‘क्लाइमेट सेंट्रल’ ने कहा कि भारत में 54 करोड़ 30 लाख लोगों को 18-21 मई के दौरान कम से कम एक दिन अत्यधिक गर्मी महसूस होगी.
यह भी पढ़ें: सिंगापुर और हांगकांग के बाद नेपाल ने भारतीय मसालों की गुणवत्ता पर लिया एक्शन, बिक्री पर लगाया प्रतिबंध
IMD Heat Wave Update: दिल्ली में पड़ेगी अगले सप्ताह गर्मी
गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में भी भीषण गर्मी पड़ रही है. इसके साथ अगले सप्ताह लू के साथ गर्म हवाओं के भी चलने का पूर्वानुमान मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है. दिल्ली में गर्म हवाओं के साथ तेज भी लोगों को परेशान करेगी.