2 Feb 2024
वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद के परिसर में आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से जुमे की नमाज अदा की गई । कोर्ट के आदेश से पूजा का अधिकार मिलते ही शुक्रवार को बड़ी संख्या में नमाजी ज्ञानवापी पहुंच गए। इतनी बड़ी संख्या में नमाजियों के पहुंचने पर पुलिस प्रशासन को उन्हें वापस भेजना पड़ा। प्रशासन ने मस्जिद में ज्यादा भीड़ होने के बाद नमाजियों को दूसरी मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए भेज दिया । मिली जानकारी के अनुसार पहले की तुलना में दोगुने से भी ज्यादा नमाजी ज्ञानवापी में नमाज पढ़ने पहुंचे थे।
ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास जी के तहखाने में कोर्ट के आदेश के बाद पूजा शुरू हो गई है । वहीं, दूसरी तरफ आज जुमा भी है ऐसे में जुमे की नमाज भी अदा की गई । ऐसा पहली बार हुआ, जब ज्ञानवापी में एक साथ पूजा और नमाज अदा की गई । जिसे देखते हुए शुक्रवार को जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था । चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनात की गई है । पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में शांति बनाए रखने के लिए कई जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया है । सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्ती कर रही है ।
शरारती तत्वों पर रखी जा रही निगरानी
पुलिस ने बताया कि शरारती तत्वों पर निगरानी रखी जा रही है। काशी विश्वनाथ धाम और विश्वनाथ मंदिर के गेट पर पुलिस बल के अलावा कमांडो की तैनाती की गई है। जगह जगह पर पुलिस के आला अधिकारी पैदल मार्च कर रहे हैं। बता दें कि वाराणसी की जिला अदालत के ज़िला न्यायाधीश ए के विश्वेश ने बुधवार को ज्ञानवापी परिसर में स्थित व्यास जी के तहखाने में हिंदुओं को पूजा-पाठ करने का अधिकार देने का आदेश दे दिया था।
बंद का किया गया ऐलान
वहीं, कोर्ट के इस आदेश के खिलाफ अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी ने व्यास जी के तहखाने में पूजा पाठ के विरोध में शुक्रवार आज बंद का ऐलान किया है। जिसका असर देखने को मिल रहा है। सुबह से ही सभी दुकाने बंद पड़ी हैं । दालमंडी, नई सड़क, नदेसर, अर्दली बाजार जैसे इलाकों में दुकानें बंद हैं। कमेटी की तरफ से कहा गया है कि इस आदेश के खिलाफ आप दुकान बंद रखें और साथ ही जुम्मे की नमाज शांतिपूर्वक अदा करें। जुमे की नमाज से लेकर असर की नमाज तक खास दुआएं करें। वहीं, महिलाओं को घर में ही रहने की सलाह दी गयी है।