12 February 2024
झारखंड हाईकोर्ट ने ईडी के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उस याचिका को 27 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दिया है। जो झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दायर की थी। कोर्ट अब 27 फरवरी को फिर से याचिका पर सुनवाई करेगी।
जस्टिस चंद्रशेखर की पीठ में हुई सुनवाई के बाद कोर्ट ने हेमंत सोरेन की तरफ से दायर अमेडमेंट पिटिशन पर जवाब दाखिल करने के लिए ईडी को दो हफ्ते का समय दिया है। मामले में अगली सुनवाई 27 फरवरी को होगी। हाईकोर्ट ने पांच फरवरी को प्रवर्तन निदेशालय से सोरेन की याचिका पर अपना जवाब दाखिल करने के लिए कहा था।
क्या है मामला?
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कथित जमीन धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद हेमंत सोरेन को दो फरवरी को रांची की पीएमएलए कोर्ट ने पांच दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया था। और सात फरवरी को पूर्व मुख्यमंत्री की ईडी की हिरासत पांच दिन के लिए बढ़ा दी थी।