Haryana Assembly Election 2024: बादली हरियाणा की हमेशा से वीआईपी सीट रही है. इस सीट पर कभी भी एक पार्टी का दबदबा नहीं रहा है.
06 September, 2024
Haryana Assembly Election 2024: बादली (Badli) विधानसभा सीट हरियाणा (Haryana) के 90 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. बादली का निर्वाचन क्षेत्र कोड 65 है. बादली में कुल 120495 मतदाता है. इनमें 92410 पुरुष मतदाता हैं जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 80472 हैं. थर्ड जेंडर के मतदाता एक भी नही हैं. बादली हरियाणा की हमेशा से वीआईपी सीट रही है. कभी भी एक पार्टी का इस सीट पर दबदबा नहीं रहा है. अभी इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. कांग्रेस के कुलदीप वत्स इस सीट से विधायक हैं.
इस सीट का क्या है चुनावी इतिहास
हरियाणा के बादली विधानसभा सीट पर हमेशा से BJP और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलती है. साल 2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस तो साल 2014 के विधानसभा चुनाव में BJP ने इस सीट पर अपना कब्जा जमाया था. साल 2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बादली से कुलदीप वत्स (Kuldeep Vats) को टिकट दिया था. वहीं, BJP ने ओम प्रकाश धनकड़ (Om Prakash Dhankar) को अपना उम्मीदवार बनाया था. इस चुनाव में कुलदीप वत्स को कुल 45,441 वोट मिला था. ओम प्रकाश धनकड़ को 34,196 वोट मिला. इस चुनाव में कुलदीप वत्स ने बड़ी जीत हासिल की थी. साल 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में बादली सीट पर BJP का कब्जा था. इस सीट से BJP के ओम प्रकाश धनखड़ ने जीत हासिल की थी. उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप वत्स को करीब 9 हजार वोटों से हराया था.
नायब सिंह सैनी हैं मुख्यमंत्री
हरियाणा में साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में 90 सीटों में से कांग्रेस ने 31 सीटों पर जीत हासिल की थी. तो वहीं, BJP ने 40 सीटों पर और JJP ने 10 सीटों पर अपना कब्जा जमाया था. BJP और JJP दोनों ने हरियाणा में गठबंधन कर अपनी सरकार बनाई थी. हालांकि, लोकसभा चुनाव से पहले BJP ने JJP से गठबंधन तोड़ लिया था. हरियाणा में अभी0 BJP की सरकार है और नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में AAP को लगा बड़ा झटका, पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम कांग्रेस में हुए शामिल