Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के पूर्व गृह मंत्री और BJP नेता अनिल विज ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है.
15 September, 2024
Haryana Election 2024: हरियाणा (Haryana) विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के पूर्व गृह मंत्री और BJP नेता अनिल विज (Anil Vij) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है. अनिल विज ने कहा कि मैं हरियाणा में BJP का सबसे वरिष्ठ विधायक हूं. मैंने 6 बार हरियाणा विधानसभा का चुनाव जीता है. मैंने पार्टी से कभी कुछ नहीं मांगा. लेकिन जनता की मांग पर मैं इस बार पार्टी से मुख्यमंत्री का पद मांग रहा हूं.
अंबाला छावनी सीट से लड़ रहे चुनाव
बता दें कि पूर्व गृह मंत्री अनिल विज को BJP ने एक बार फिर से हरियाणा चुनाव में अंबाला छावनी सीट से टिकट दिया है. साल 2019 में भी पार्टी ने उन्हें इसी सीट से चुनावी मैदान में उतारा था. अनिल विज अंबाला कैंट सीट से 8 बार विधानसभा चुनाव लड़कर 6 बार विधायक बन चुके हैं. वह 9वीं बार फिर से चुनावी मैदान में उतर रहे हैं. अनिल विज के सामने कांग्रेस ने परिमल परी को टिकट दिया है.
5 अक्टूबर को होगा मतदान
90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा के लिए 5 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं, मतों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी. साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में 90 सीटों में से BJP को 40 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं, कांग्रेस ने 31 तो जननायक जनता पार्टी (JJP) को 10 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.
यह भी पढ़ें: PM मोदी ने जमशेदपुर में फूंका चुनावी बिगुल, बोले- JMM में कांग्रेस का भूत घुस गया है