JJP ASP Alliance Candidate list : जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) गठबंधन ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है.
JJP ASP Alliance Candidate list : हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारी की कड़ी में जननायक जनता पार्टी (Jannayak Janata Party) और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) (Azad Samaj Party, Kanshi Ram) गठबंधन ने कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर बढ़त बनाते हुए उम्मीदवारों की पहली सूची का एलान कर दिया है. पहली सूची में 19 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.
दुष्यंत चौटाला लड़ेंगे उचाना से चुनाव
JJP-ASP गठबंधन की पहली सूची में कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं. उचाना विधानसभा सीट से पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Former Deputy CM Dushyant Chautala) तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि दिग्विजय चौटाला डबवाली से चुनावी मैदान में उतरे हैं. इसके चौटाला परिवार से अलग इकलौते विधायक अमरजीत ढांडा को भी टिकट मिली है. वह जुलाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.
JJP के उम्मीदवारों की लिस्ट
- उचाना – दुष्यंत चौटाला
- डबवाली – दिग्विजय चौटाला
- अटेली – आयुषी अभिमन्यु राव
- जुलाना – अमरजीत ढांडा
- मुलाना – डॉ रविंद्र धीन
- रादौर – राजकुमार बुबका
- दादरी – राजदीप फोगाट
- होडल – सतवीर तंवर
- बावल – रामेश्वर दयाल
- बेरी – सुनील दुजाना सरपंच
- गुहला – कृष्ण बाजीगर
- जींद – इंजीनियर धर्मपाल प्रजापत
- तोशाम – राजेश भारद्वाज
- गोहाना – कुलदीप मलिक
- नलवा – विरेंद्र चौधरी
ASP के उम्मीदवार
- जगाधरी – डॉ अशोक कश्यप
- सोहना – विनेश गुर्जर
- सढौरा – सोहेल
- पलवल – हरिता बैंसला
70:20 के अनुपात में हुआ बंटवारा
गौरतलब हो कि बीते महीने पहले जननायक जनता पार्टी (JJP) और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के बीच गठबंधन हुआ था. इसी बीच दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) और चंद्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Azad) के बीच दिल्ली में मीटिंग भी हुई थी, जिसमें सीटों को लेकर बंटवारे पर भी चर्चा की गई थी. 90 साटों वाली हरियाणा विधानसभा सीट JJP 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और ASP(K) 20 उम्मीदवारों को मैदान पर उतारेगी. लोकसभा चुनाव से पहले तक JJP का गठबंधन BJP के साथ था. लेकिन किसानों की नाराजगी को देखते हुए JJP ने गठबंधन तोड़ दिया था.