Haryana Assembly Election 2024: स्टार प्रचारकों की लिस्ट में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का नाम भी शामिल है.
Haryana Assembly Election 2024: 90 सीटों वाले राज्य हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले सियासी हलचल तेज है. इस बीच हरियाणा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी है. इस लिस्ट में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का नाम भी शामिल है. बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवार फिलहाल दिल्ली शराब नीति से जुड़े घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं.
भगवंत मान, आतिशी का भी नाम शामिल
आम आदमी पार्टी ने बुधवार को स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के अलावा उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल का भी नाम शामिल है. वहीं, दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, AAP के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, संदीप पाठक का भी नाम शामिल है. वहीं, पंकज कुमार गुप्ता, एनडी गुप्ता, सुशील गुप्ता, गोपाल राय,राघव चड्ढा के साथ-साथ सत्येंद्र जैन, आतिशी, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत भी पार्टी की ओर से स्टार प्रचारक बनाए गए हैं. बता दें की इससे पहले पार्टी ने हरियाणा चुनाव के लिए 4 लिस्ट जारी कर दी है. 4 लिस्ट में 61 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया गया है. अस सिर्फ 29 उम्मीदवरों के नामों का एलान बाकी है.
यह भी पढ़ें: Haryana चुनाव के लिए AAP की चौथी लिस्ट जारी, अब तक 61 नामों का किया एलान
7 सीटों को लेकर बनी टकराव की स्थिति
गौरतलब है कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ रही है. इससे पहले कांग्रेस के साथ गठबंधन की चर्चा चल रही थी, लेकिन दोनों दलों के बीच शीट शेयरिंग का फॉर्मूला सेट नहीं हो पाया. जानकारी के मुताबिक 7 सीटों को लेकर दोनों दलों के बीच खींचतान हो गई. बताया जा रहा है कि जिन 7 सीटों को आम आदमी पार्टी मांग रही थी. कांग्रेस उन सीटों में पांच को अपनी विनिंग सीट मानती है. इसी वजह से कांग्रेस, आम आदमी पार्टी को यह सीटे देने को तैयार नहीं हुई. इसके बाद AAP के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने भी इस बारे में बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा कि गठबंधन पर कांग्रेस ने जल्द फैसला नहीं किया तो आम आदमी पार्टी सभी 90 सीटों पर उम्मीदवार उतार देगी.
यह भी पढ़ें: Haryana चुनाव के लिए BJP की दूसरी लिस्ट में बड़ा उलटफेर, 2 मंत्री समेत 7 विधायकों के कटे टिकट