Bihar Politics : सीएम नीतीश कुमार ने सारी अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि वो अब कहीं भी नहीं जाएंगे. दो बार उनसे गलती हो गई अब फिर से गलती नहीं होगी.
Bihar Politics : बिहार के सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुलाकात से एक बार फिर सियासी माहौल गर्म हो गया है. ऐसे में यह कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार फिर से पलटी मार सकते हैं. इसी बीच इस मामले में सीएम नीतीश कुमार का बयान सामने आया है. उन्होंने सारी अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि वो अब कहीं भी नहीं जाएंगे. दो बार उनसे गलती हो गई अब फिर से गलती नहीं होगी.
अफवाह फैलाई जा रही है : नीतीश कुमार
दरअसल, बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवनिर्मित क्षेत्रीय नेत्र संस्थान के उद्घाटन और शिलान्यास को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज कल यह अफवाह फैलाई जा रही है कि मैं फिर से पलटी मारूंगा, लेकिन मैं आपको बता दूं कि अब यह गलती मुझे से नहीं होगी. दो बार मुझे से गलती हो गई जो मैं उनलोगों के साथ चला गया. हम शुरू से ही साथ थे, BJP और हमारा रिश्ता 1995 से है हमारा रिश्ता बहुत पुराना है. उन्होंने कहा कि दोबारा यह गलती मुझसे नहीं होगी. RJD पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि उनके कार्यकाल में बिहार में एक भी काम नहीं हुआ है, जो भी काम हुआ है वो हमने मिलकर करवाया है.
क्या है पूरा मामला ?
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार के मुलाकात के बाद से ही यह कहा जाने लगा कि सीएम नीतीश कुमार के पलटी मारने की नींव पड़ चुकी है. यह कहा जा रहा था कि देश की राजनीति में अभी जो कुछ भी हो रहा है उससे नीतीश कुमार बेहद असहज महसूस कर रहे हैं. वक्फ बोर्ड बिल का मुद्दे पर जिस तरह से सियासी माहौल बना, नीतीश कुमार बहुत परेशान हो गए. ऐसे में कहा जाना लगा कि एक बार फिर नीतीश कुमार RJD के साथ हाथ मिला सकते हैं.
यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने AIMIM चीफ पर साधा निशाना, कहा- ओवैसी देश में अगले ‘जिन्ना’ होंगे