Babita Phogat : कांग्रेस में शामिल होने से पहले विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दिल्ली आवास पर उनसे मुलाकात की.
Babita Phogat : हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस का दामन थामने लिया है. इसके साथ ही दोनों ने अपनी सरकारी नौकरी से इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस में शामिल होने से पहले विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दिल्ली आवास पर उनसे मुलाकात भी की. ऐसा कहा जा रहा है कि अगर दोनों कांग्रेस में शामिल होते हैं तो दोनों चुनावी मैदान में भी उतरेंगे. लेकिन विनाश फोगाट की राजनीति में एंट्री से माना जा रहा है कि उनके परिवार में दरार आ गई है, क्योंकि विनेश फोगाट की चचेरी बहन और दिग्गज कुश्ती खिलाड़ी रहीं बबीता फोगाट BJP नेता हैं.
राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता की संभावना
साल 2019 में बबीता फोगाट ने BJP के बैनर तले चुनाव लड़ा था. हालांकि वो चुनाव हार गई थी. विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने की खबरों के बाद से यह कहा जाना लगा कि दोनों बहनें इस बार दादरी सीट से आमने-सामने होंगी. लेकिन BJP ने इस बार बबीता फोगाट का भी टिकट काट दिया है. परिवारिक सूत्रों ने भी दोनों बहनों के बीच किसी भी तरह की राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता की संभावना से इनकार कर दिया है.
बबीता फोगाट का कटा टिकट
हालांकि टिकट ना मिलने के बाद बबीता फोगाट ने कहा कि व्यक्ति से बड़ा दल और दल से बड़ा देश. यही है मेरी पार्टी का सभी को संदेश. मैं अपने भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्णय के साथ खड़ी हूं. उनके इस बयान से साफ झलक रहा है कि वो BJP का साथ नहीं छोड़ेंगी. बबीता फोगाट ने यह भी कहा कि वो अपनी जिम्मेदारियों का आगे भी निर्वहन करती रहेंगी.
साक्षी मलिक हुई नाराज
वहीं, दूसरी तरफ विनेश फोगाट को लेकर दिग्गद कुश्ती खिलाड़ी साक्षी मलिक ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि शायद शुक्रवार को बजरंग पुनिया और विनेश फोगट कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे. इसलिए उन्होंने सरकारी नौकरी से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि यह उनका निजी फैसला है, लेकिन हमारे आंदोलन को गलत रूप ना दिया जाए. महिलाओं के लिए मेरा आंदोलन आज भी जारी है और आगे भी जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें : BJP ने जम्मू-कश्मीर में अपने स्टार प्रचारकों की सूची की जारी, जानिए लिस्ट में कौन-कौन है शामिल