Haryana Doctors Strike: हरियाणा में डॉक्टरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल सरकार की पहल पर खत्म हो गई. इससे मरीजों को राहत मिली है.
27 July, 2024
Haryana Doctors Strike: हरियाणा में सरकारी अस्पतालों के लगभग 3,000 डॉक्टरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म हो चुकी है. सरकार ने उनकी मांगें मान लीं. वहीं, हड़ताल खत्म होते ही डॉक्टरों ने अपना काम फिर से शुरू कर दिया. हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजेश ख्यालिया ने कहा कि शुक्रवार देर रात प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के प्रतिनिधियों और हरियाणा के मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव अमित अग्रवाल के बीच एक बैठक के बाद बंद हटा लिया गया. सचिव अमित अग्रवाल का कहना है कि सरकार ने डॉक्टरों की मांगें मान ली हैं और 15 अगस्त से पहले उन्हें सूचित करने का आश्वासन दिया है.
जनता को झेलनी पड़ीं परेशानियां
हरियाणा सिविल मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजेश ख्यालिया का कहना है कि निश्चित रूप से हम जनता की समस्याओं के लिए लड़ रहे हैं. डॉक्टरों की कमी के कारण जनता को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई जिलों में स्त्री रोग विशेषज्ञ और फिजिशियन नहीं हैं. यहां एक डॉक्टर के पास लगभग 300 मरीज हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या किसी मीटिंग के लिए कोई मैंसेज आया है? तो उन्होंने कहा, नहीं, लेकिन हमारा विरोध फिर भी जारी रहेगा.
मांगों में करियर प्रोगेशन स्कीम शामिल
अस्पतालों से डॉक्टरों के नदारद होने की शिकायत मरीजों ने प्रशासन से की थी. मरीज जय सिंह का कहना था कि मुझे पेट में दिक्कत हुई. मैं यहां दवा लेने के लिए आया था. डॉक्टरों ने दवाएं लिखीं. मैंने दवाएं ले लीं. उसके 15 मिनट बाद मुझे दस्त शुरू हो गए. मुझे पूरी रात कुर्सी पर बैठे रहना पड़ा. रात को यहां बिल्कुल मत आना. अब जब मैं सुबह यहां आया हूं तो मुझे कोई डॉक्टर नहीं मिल रहा है.’ डॉक्टरों की मांगों में उनके लिए स्पेशल कैडर का गठन और करियर प्रोगेशन स्कीम शामिल है. वे वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों की सीधी भर्ती न करने की भी मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति भवन में बने दरबार हॉल और अशोक हॉल का बदला गया नाम, प्रियंका गांधी बोलीं- यह शहंशाह का कॉन्सेप्ट