Hardoi Accident: उत्तर प्रदेश के हरदोई में बुधवार तड़के रेत से भरा एक ट्रक पलट गया, जिसमें एक ही परिवार के 8 सदस्यों की मौत हो गई. ये परिवार हाईवे के किनारे एक झोपड़ी में रहता था.
12 June, 2024
Hardoi Truck Accident: उत्तर प्रदेश के हरदोई में बुधवार तड़के रेत से भरा एक ट्रक पलट गया, जिसके नीचे एक परिवार के लोग दब गए. जब तक ट्रक के नीचे दबे इन लोगों को बाहर निकाला गया, तब तक परिवार के 8 लोगों की मौत और 1 बच्ची घायल हो चुकी थी.
घटना बुधवार रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि ये हादसा तब हुआ, मेहंदी घाट से बालू लेकर हरदोई जा रहे ट्रक का नियंत्रण बिगड़ा औऱ मोड़ पर आकर पलट गया.
ट्रक पलटने से हुई 8 लोगों की मौत
हरदोई के जिला मजिस्ट्रेट मंगला प्रसाद सिंह ने बताया, ‘लोडेड ट्रक जिस मोड़ पर पलटा, वहां किनारे पर कुछ लोग सो रहे थे. ट्रक पलटने की वजह से सभी लोग इसके नीचे दब गए. 8 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि 1 बच्ची घायल हो गई’
मजिस्ट्रेट ने ये भी कहा कि ट्रक के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है, उसके बयान के आधार पर मामले की छान-बीन की जा रही है. सभी शवों का ‘पोस्टमार्टम हो चुका है.
हादसे में पूरा परिवार खत्म
हरदोई हादसे में जिन 8 लोगों की मौके पर ही मौत हुई है, उनकी पहचान बल्ला (45), उनकी पत्नी मुंडी (42), बेटियां सुनैना, बुद्धू और लल्ला (उम्र 5, 4 और 4 साल) के रूप में हुई है. हादसे में बिलग्राम के कासूपेट मोहल्ले में रहने वाले उनके दामाद करन (25) पुत्र रामकिशोर के अलावा उनकी पत्नी हीरो (22) और उनका बेटा कोमल (5) और बेटी बिट्टू (4) घायल हो गए.
यह भी पढ़ें: Reasi Bus Attack: जारी हुआ आतंकवादी का स्केच, सूचना देने वाले को मिलेगा 20 लाख का इनाम