14 Feb 2024
बिलकीस बानो केस में गुजरात सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची। गुजरात सरकार ने बिलकीस फैसले पर पुनर्विचार याचिका दायर की है। याचिका में फैसले से गुजरात सरकार के खिलाफ कड़ी टिप्पणियों को हटाने की मांग की है। पुनर्विचार याचिका में गुजरात सरकार ने कहा राज्य सरकार के मिलकर काम करने और आरोपियों के साथ मिलीभगत जैसी टिप्पणियां बेहद अनुचित हैं।
गुजरात सरकार ने याचिका में क्या कहा
गुजरात सरकार ने याचिका में कहा कि इन टिप्पणियों से राज्य सरकार को नुकसान हुआ है। माननीय न्यायालय की तरफ कहा गया कि गुजरात राज्य ने प्रतिवादी नंबर 3/अभियुक्त के साथ मिलकर काम किया और मिलीभगत की। ये न सिर्फ अनुचित है बल्कि मामले के रिकॉर्ड के खिलाफ भी है।
8 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने लिया था फैसला
सुप्रीम कोर्ट ने 8 जनवरी को 11 दोषियों को वापस जेल भेज दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार के समय से पहले रिहाई के आदेश को रद्द कर दिया था। साथ ही आदेश में गुजरात सरकार के खिलाफ कड़ी टिप्पणियां भी की थीं।