Gujarat Accident: गुजरात के नर्मदा जिले के पोइचा गांव में 14 मई से कुल आठ लोग नर्मदा नदी में डूबने से लापता हो गए हैं. NDRF की टीम ने सर्च ऑपरेशन के जरिए एक व्यक्ति को बचा लिया है.
15 May, 2024
Gujarat Accident: गुजरात के सूरत में एक परिवार संग बड़ा हादसा हो गाया, जिसमें NDRF की टीम ने एक शख्स को बचा लिया है, जबकि बाकी सात लापतों लोगों की तलाश में जुटी है. लापता लोगों में छह बच्चें हैं, जिनकी उम्र सात से 15 साल के बीच है. साथ ही एक अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि लापता लोग सूरत के 17 लोगों के ग्रुप का हिस्सा थे, जो एक मंदिर में पूजा करने के बाद नर्मदा नदी में पवित्र स्नान करने के लिए पोइचा गांव की यात्रा पर थे.
क्या है पूरा मामला?
यह पूरा हादसा कुछ ऐसा था, सूरत के सानिया हेमाद गांव के रहने वाले भरत भाई के परिवार ने 1 मई से 7 मई तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गाया था. उन्होंने मन्नत मांगी थी कि अगर भागवत कथा का आयोजन अच्छे से संपन्न हुआ तो वे और उनका पूरा परिवार नर्मदा नदी की परिक्रमा करेंगे. इसके बाद आज वह परिक्रमा के लिए नर्मदा नदी के तट पर पहुंचे और परिक्रमा करते समय ये बड़ा हादसे हो गया. साथ ही घटना स्थल पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे. आपको बता दें कि हर दिन हजारों श्रद्धालु नर्मदा नदी की परिक्रमा करने आते हैं. लेकिन प्रशासन ने नर्मदा नदी की परिक्रमा पर रोक लगा दी है.
सरकार ने प्रशासन को किया अलर्ट
गुजरात की जीवनदायिनी मानी जाने वाली नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध से पानी छोड़े जाने के कारण प्रशासन ने परिक्रमा न करने का नोटिस जारी किया है. साथ ही बांध से पानी छोड़े जाने के कारण नर्मदा नदी पर बना एक अस्थायी पुल भी बह गया है. ऐसे में यहां परिक्रमा करना काफी जोखिम भरा है, फिर भी श्रद्धालु परिक्रमा करने आते हैं, लेकिन गुजरात हादसे के बाद यहां सुरक्षा के पूरे इंतजाम भी किए हैं.
यह भी पढ़ें: Rajasthan HCL Mine Accident: हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के 10 अधिकारियों को खदान से निकाला गया, कई अब भी फंसे