10 February 2024
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के सामने एक बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए लुईस खुर्शीद को समन भेजा है। ईडी ने लुईस खुर्शीद को 15 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है।
इस मामले में पूछताछ के लिए लुईस खुर्शीद को अपना बयान दर्ज कराने के लिए 15 फरवरी को लखनऊ में मौजूद ईडी ऑफिस में पेश होने के लिए कहा गया है। वहीं यूपी के बरेली में एमपी-एमएलए कोर्ट ने अभी दो दिन पहले ही इस मामले में लुईस खुर्शीद के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था और मामले पर अगली सुनवाई के लिए 16 फरवरी की तारीख तय की थी।
क्या है मामला ?
जांच एजेंसी के मुताबिक ये मामला एक NGO से जुड़ा हुआ है। डॉ. जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट की प्रोजेक्ट डारेक्टर रहीं लुईस खुर्शीद और संस्था के सचिव मोहम्मद अतहर फारूकी के खिलाफ ये मामला कई सालों पहले दर्ज कराया गया था। साल 2009-2010 के दौरान डॉ. जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट पर करीब 17 कैंप लगाकर दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग उपकरण वितरण से जुड़े मामले में फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगा था। ये मामला औपचारिक तौर पर साल 2017 में लोगों के सामने आया, जब इस केस में कई मामले दर्ज हुए थे। उस समय ये आरोप लगा था कि काफी दिव्यांग लोगों को कृत्रिम अंग उपकरण का वितरण हुआ ही नहीं था, लेकिन उसके बिल का पेमेंट करवा लिया गया था। इस मामले में फर्रुखाबाद के भोजीपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी।