26 January 2024
‘इंडिया’ गठबंधन में सब कुछ ठीक न होने की खबरो के बीच बीजेपी नेता सुशील कुमार का बयान सामने आया है। उन्होनें कहा कि राजनीति में किसी के लिए दरवाजे कभी भी स्थायी रूप से बंद नहीं होते हैं। समय आने पर बंद दरवाजे खुलते हैं, लेकिन दरवाजे खुलेंगे या नहीं, यह हमारे केंद्रीय नेतृत्व को तय करना है। बीजेपी नेता का ये बयान ऐसे वक्त आया, जब ‘इंडिया’ गठबंधन के सहयोगियों में समीकरण बिगड़ने की चर्चाए तेज है। कही न कही सुशील मोदी का निशाना नीतीश की तरफ था।
आपको बता दें कि इन दिनों ‘इंडिया’ गठबंधन में सब कुछ ठीक नही चल रहा। खबरें तो ऐसी भी है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी पुरानी सहयोगी बीजेपी के खेमे में लौट सकते हैं। क्योंकि बीजेपी हो या जेडीयू दोनों ही दलों के सूत्रों ने ये संभावना जतायी है, लेकिन ये अभी तक ये साफ नहीं है, कि नीतीश ने बीजेपी के साथ किसी भी समझौते को आखिरी रूप दिया है या नहीं।
नीतीश के 2022 में बीजेपी से नाता तोड़ने के बाद, पार्टी के नेता हमेशा कहते रहे, कि नीतीश के लिए उनकी पार्टी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो गए हैं, लेकिन हाल में जिस तरह से सुशील मोदी का बयान सामने आया, उससे साफ जाहिर है कि बीजेपी के रूख में कही न कही नीतीश को लेकर नर्मी जरूर आई है। बीजेपी ऐसी खबरो को ना तो नकार रही है, और ना ही उस पर हामी भर रही है, जिससे ये लग रहा है कि एनडीए में नीतीश की वापसी के लिए जमीन तैयार की जा रही है।