13 January 2024
तेलंगाना विधानसभा चुनावों में BRS को मिली हार के बाद, अब पार्टी का नाम बदलने को लेकर मंथन शुरू हो गया है। अब BRS का नाम तेलंगाना राष्ट्र समिति यानी TRS करने की मांग तेज हो गई है। लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी नेता मुखर रूप से नाम में बदलाव की मांग कर रहे हैं। इस दौरान पूर्व मंत्री, मौजूदा विधायक, पूर्व विधायक और अन्य प्रमुख नेता भी टीआरएस नाम वापस लेने की मांग का समर्थन कर रहे हैं।
लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज
आपको बता दें कि चुनावों से पहले बीआरएस में बैठकों का दौर जारी है। ये बैठकें 3 जनवरी को तेलंगाना भवन में शुरू हुई, और 22 जनवरी तक चलेंगी। इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की जा रही है। बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे। कहा जा रहा है कि ये बैठक लोकसभा चुनावों के लिए रणनीति तैयार करने के लिए बुलाई गई थी। इसमें पार्टी सदस्यों ने पार्टी ढांचे की कमी, कामकाज में कमियों जैसे संगठनात्मक मुद्दों पर भी चिंता जताई है।