Pyari Didi Yojana: डीके शिवकुमार ने कहा कि राजधानी दिल्ली में यह योजना कर्नाटक में कांग्रेस सरकार की ओर से अपनाए गए मॉडल की तर्ज पर शुरू की जाएगी.
Pyari Didi Yojana: देश की राजधानी दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के बीच सियासी हलचल तेज होती जा रही है. AAP यानी आम आदमी पार्टी के बाद अब कांग्रेस ने भी महिला वोटर्स को लुभाने के लिए बहुत बड़ा एलान कर दिया है. कांग्रेस की ओर से एलान किया गया है कि चुनाव के बाद अगर कांग्रेस सत्ता में आती है, तो महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये दिए जाएंगे.
कर्नाटक के डिप्टी सीएम ने किया एलान
कांग्रेस की ओर से यह एलान सोमवार को किया गया. देश की राजधानी दिल्ली में यह योजना कर्नाटक में कांग्रेस सरकार की ओर से अपनाए गए मॉडल की तर्ज पर शुरू की जाएगी. इस योजना का एलान भी कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार की ओर से किया गया है. डीके शिवकुमार ने दिल्ली की जनता से वादा किया है कि इस योजना को सत्ता में आने के बाद नई सरकार की पहली ही कैबिनेट बैठक में लागू कर दिया जाएगा.
Congress' strength is the country's strength, and Congress' history is the country's history.
— Congress (@INCIndia) January 6, 2025
This new year should bring change to Delhi. I hope you all will help us to bring the Congress govt in Delhi.
With your help, whatever we promised, we have delivered in Karnataka. We… pic.twitter.com/0iO0u4q55V
योजना का एलान करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ताकत देश की ताकत है और कांग्रेस का इतिहास देश का इतिहास है. उन्होंने जोर देकर कहा कि इस नए साल में दिल्ली में बदलाव आना चाहिए. उन्होंने दिल्ली की जनता से कहा कि मुझे उम्मीद है कि आप सभी दिल्ली में कांग्रेस की सरकार लाने में हमारी मदद करेंगे. कर्नाटक में वादों को पूरा करने का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि शपथ लेने के बाद सिर्फ तीन महीने में हमने सभी पार्टी की सभी पांचों गारंटियों को लागू कर दिया.
यह भी पढ़ें: संभल हिंसा के दौरान पुलिस पर चलाई थी गोली, दिल्ली में छिपा; आत्मसमर्पण से पहले हो गया ‘खेल’
कई राज्यों में जारी है ऐसी स्कीम
गौरतलब है कि दिल्ली में फरवरी महीने तक विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले ही AAP की ओर से चुनावी वादों का अंबार लगा दिया गया है. AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने पिछले साल 12 दिसंबर को महिला सम्मान योजना का एलान किया था. इस योजना के तहत सत्ता में आने के बाद AAP सरकार की ओर से 18 साल से ऊपर की हर महिलाओं को प्रति महीने 2100 रुपये देने का एलान किया गया था. हालांकि, इस योजना को लेकर कई तरह के विवाद देखने को मिला था.
इसके अलावा महिलाओं को वित्तीय सहायता देने वाली स्कीम कई राज्यों की सरकारों की ओर से जारी है. इसमें मध्य प्रदेश में लाडली बहन योजना, महाराष्ट्र में लाड़की बहन योजना, झारखंड में मईंया सम्मान योजना और पश्चिम बंगाल में लक्ष्मी भंडार योजना की शुरुआत की गई है. ऐसे में दिल्ली के विधानसभा चुनाव से पहले महिला वोटर्स को लुभाने की पुरजोर कोशिश की जा रही है.
यह भी पढ़ें: UP पुलिस का नया कारनामा, कोर्ट में चूहों को बनाया आरोपी; हेड कांस्टेबल ने किया था कांड
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram