Delhi Air Pollution : दिल्ली में लगातार वायु प्रदूषण बढ़ रहा है, जिस देखते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को उच्च स्तरीय बैठक की.
Delhi Air Pollution : दिल्ली में लगातार वायु प्रदूषण बढ़ रहा है, जिस देखते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को उच्च स्तरीय बैठक की. इस बैठक में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. मंगलवार से दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान का पहला चरण लागू हो गया है. वायु प्रदूषण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
99 टीमें दिल्ली में करेंगी निरीक्षण
मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को घोषणा की कि धूल शमन उपायों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए 99 टीमें दिल्ली में निजी और सरकारी निर्माण स्थलों का निरीक्षण करेंगी, क्योंकि जीआरएपी चरण 1 को अन्य संबंधित उपायों के साथ लागू किया गया है. उन्होंने कहा कि इस चरण के तहत, डीपीसीसी, राजस्व और उद्योग विभागों की प्रत्येक 33 टीमें धूल शमन उपायों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए निजी और सरकारी दोनों निर्माण स्थलों का निरीक्षण करेंगी. ये टीमें प्रतिदिन अपने निष्कर्षों की रिपोर्ट ‘ग्रीन वॉर रूम’ को देंगी, जो शहर भर में वायु गुणवत्ता नियंत्रण उपायों की निगरानी करता है.
कब लागू होता है ग्रैप-1
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि जब भी बारिश बंद हो जाती है और तापमान में गिरावट आ जाती है तो एक्यूआई का स्तर बढ़ना शुरू हो जाता है. उन्होंने कहा कि जब एक्यूआई 200 को पार कर जाता है तो ग्रैप-1 लागू कर दिया जाता है. पूरे दिल्ली में एक्यूआई का स्तर 200 के पार जाने के कारण ग्रैप-1 लागू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि हम धूल रोधी कार्यक्रम सात अक्टूबर से चला रहे हैं और इसका सख्ती से पालण किया जा रहा है. पुरानी गाड़ियों को नियंत्रित किया जा रहा है. मंत्री गोपाल राय ने कहा कि कोयले की दुकानों पर रोक लगाई जाएगी. इसके साथ ही जनरेटर के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी गई है. उन्होंने कहा कि मंगलवार से ही कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.
यह भी पढ़ें : Air India फ्लाइट को फिर मिली से बम से उड़ाने की धमकी, अयोध्या में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग