Kanwar Yatra: दिल्ली पुलिस ने आगामी कांवड़ यात्रा के लिए व्यापक इंतजामों के संबंध में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है. लोगों से इसका पालन करने के लिए कहा है.
21 July, 2024
Kanwar Yatra: सोमवार से श्रावण मास शुरू हो रहा है. इसके साथ ही कांवड़ यात्रा भी शुरू होने जा रही है. इस दौरान हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आ रहे लाखों कांवड़िए हर दिन दिल्ली पहुंचेंगे. इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने रविवार को आगामी कांवड़ यात्रा के लिए व्यापक इंतजामों के संबंध में ट्रैफिक एडवायजरी जारी कर दी है. दिल्ली पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि कई स्थानों पर भीड़भाड़ होने की आशंका है. एडवाइजरी में कहा गया है कि अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल लोगों की संख्या लगभग 15-20 लाख होगी, जो गंगा जल लेकर दिल्ली पहुंचेंगे.
जगह-जगह कांवड़ कैंप लगाए गए
कांवड़ियों के आराम करने के लिए जगह जगह कांवड़ कैंप भी लगाए गए हैं. दिल्ली पुलिस ने कुछ रूटों को चिह्नित किया है, जहां से कांवड़िये आएंगे. कांवड़ लेकर आने वाले भक्त अप्सरा बॉर्डर, शाहदरा फ्लाईओवर, सीलमपुर ‘टी’ प्वाइंट, आईएसबीटी फ्लाईओवर बुलेवार्ड रोड, रानी झांसी रोड, फैज रोड, अपर रिज रोड, धौला कुआं, एनएच -8 सहित कई मार्गों से गुजरेंगे और रजोकरी बॉर्डर से निकलेंगे.
ट्रैफिक पर होगा असर
कांवड़ियों के लिए एक सुचारू यात्रा सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा भारी परिवहन वाहनों (HTV) को मोहन नगर से NH-24 की ओर मोड़ दिया जाएगा. ऐसे किसी भी यातायात को भोपुरा के माध्यम से वजीराबाद रोड और अप्सरा बॉर्डर के माध्यम से जीटी रोड की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
भारी परिवहन पर लगी रोक
सिटी बसों को छोड़कर एचटीवी को जीटी रोड पर शाहदरा और वजीराबाद रोड की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी. एडवायजरी में कहा गया है कि बाहरी रिंग रोड पर जीटी करनाल रोड से आने वाली सिटी बसों को छोड़कर भारी परिवहन वाहनों को सीधे एनएच-24 की ओर मोड़ दिया जाएगा और उन्हें वजीराबाद रोड व जीटी रोड पर शहादरा की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. दिल्ली पुलिस ने कहा कि इस दौरान कांवड़ियों की आवाजाही के कारण यातायात प्रभावित होगी.
यह भी पढ़ें : बांग्लादेश में आखिर क्यों भड़की हिंसा? भारत और अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवायजरी