Delhi Politics : महिला दिवस के मौके पर दिल्ली की महिलाओं के खातों में 2500 रुपये आने वाले थे लेकिन ऐसा नहीं होने पर आतिशी ने BJP पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि सभी महिलाएं इंतजार कर रही हैं.
Delhi Politics : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी (Atishi) ने दिल्ली की महिलाओं को बधाई दी है. साथ ही उन्होंने 8 मार्च, 2025 को BJP को उनका वादा याद दिलाते हुए तंज कसा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में कैंपेन के दौरान राजधानी में महिलाओं से वादा किया था कि वह हर महीने उन्हें 2500 रुपये की आर्थिक सहायता देंगे और पहली किश्त बैंक खातों में 8 मार्च को रिलीज कर दी जाएगी. लेकिन अभी तक वह महिलाएं सिर्फ इंतजार कर रही हैं.
मोबाइल नंबर जोड़ने की दी सलाह
उन्होंने सभी महिलाओं को बैंक खातों में अपना नंबर जोड़ने की भी सलाह दी क्योंकि जब राशि बैंक में ट्रांसफर की जाएगी उस दौरान आपके मोबाइल पर SMS आ जाएगा. आतिशी ने आगे कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि मोदी की गारंटी झूठी नहीं निकलेगी और इस दौरान उन्होंने सत्तापक्ष को बधाई दी कि वह इस काम कामयाब होंगे.
इस दिन से शुरू होगा सकता है रजिस्ट्रेशन?
योजना का लाभ उठाने वाली महिलाओं को इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा और इसका रजिस्ट्रेशन आज से शुरू किया जा सकता है. योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास आधार कार्ड, दिल्ली के निवासी होने का प्रमाण, आधार लिंक, बैंक अकाउंट डिटेल्स के अलावा आय का प्रमाण पत्र अनिवार्य है.
किन महिलाओं को नहीं मिलेगा लाभ ?
मालूम हो कि दिल्ली की सभी महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए नहीं दिए जाएंगे. इस योजना का लाभ उन महिलाओं आर्थिक रूप से कमजोर हैं. ताकि उनका महीने का गुजारा हो सके और उन्हें आर्थिक रुप से मजबूत किया जा सके.
यह भी पढ़ें- Delhi : खत्म हुआ इंतजार, Women’s Day पर दिल्ली की महिलाओं को मिलेगी सौगात