Home RegionalDelhi Delhi Water Crisis : 8-9 अगस्त को दिल्ली में कहां-कहां नहीं आएगा पानी, 24 घंटे रहेगी दिक्कत; नोट कर लें इलाकों के नाम

Delhi Water Crisis : 8-9 अगस्त को दिल्ली में कहां-कहां नहीं आएगा पानी, 24 घंटे रहेगी दिक्कत; नोट कर लें इलाकों के नाम

by JP Yadav
0 comment
8-9 अगस्त को दिल्ली में कहां-कहां नहीं आएगा पानी, 24 घंटे रहेगी दिक्कत; नोट कर लें इलाकों के नाम

Delhi Water Crisis : अगर आप भी देश की राजधानी दिल्ली में रहते हैं तो यह जनहित से जुड़ी खबर आपके लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि कई इलाकों में पानी की किल्लत होने जा रही है.

Delhi Water Crisis : कभी यमुना नदी में अमोनिया की मात्रा बढ़ने के चलते तो कभी मरम्मत से जुड़े कार्यों के कारण अक्सर दिल्ली में पानी की किल्लत हो जाती है. इसी कड़ी में देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में एक बार फिर पानी का संकट होने जा रहा है. ऐसे में लोगों को सलाह दी गई है कि वे पानी इस्तेमाल किफायती ढंग से करें और बर्बादी तो कतई नहीं करें. दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, पश्चिमी दिल्ली स्थित पंजाबी बाग जल मुख्य लाइन पर इंटरकनेक्शन कार्य के चलते उत्तरी दिल्ली के कई इलाकों में गुरुवार (8 अगस्त) को सुबह से 9 बजे से 9 अगस्त को सुबह 9 बजे तक यानी 24 घंटे तक जलापूर्ति बाधित रहेगी. कुल मिलाकर 8 और 9 अगस्त को दिल्ली के कई इलाकों में पानी की दिक्कत होगी.

कितने बजे नहीं आएगा पानी ?

दिल्ली जल बोर्ड के एक बयान में कहा गया है कि इन क्षेत्रों के निवासियों को 8 अगस्त को सुबह 9 बजे से और 9 अगस्त को सुबह 9 बजे तक जलापूर्ति बाधित रहेगी. प्रभावित क्षेत्रों में गोपालपुर गांव और एसआईएस फ्लैट्स तथा आसपास के क्षेत्र शामिल हैं. दिल्ली जल बोर्ड ने कहा कि निवासियों को सलाह दी जाती है कि वे व्यवधान अवधि के दौरान उपयोग के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पहले से ही जमा कर लें.

कहां-कहां होगी पानी की किल्लत

  • मुखर्जी नगर (Mukherjee Nagar)
  • वजीराबाद (Wazirabad village)
  • केवल पार्क (Kewal Park)
  • केवल पार्क एक्टेंशन (Kewal Park Extension)
  • गोपाल नगर (Gopal Nagar)
  • मजलिस पार्क (Majlis Park)
  • रामेश्वर नगर (Rameshwar Nagar)
  • आर एंड एम ब्लॉक मॉडल टाउन (R&M Block Model Town)
  • नॉर्थ मॉडल टाउन (North Model Town)
  • डेरावाल नगर (Derawal Nagar)
  • गगरवाल टाउन (Gagrawal Town)
  • वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया (Wazirpur Industrial Area)
  • यूजीआर महिद्रा पार्क (UGR Mahindra Park)
  • सेई नगर (Sei Nagar)
  • राजा पार्क (Raja Park)
  • पंजाबी बाग वेस्ट (Punjabi Bagh West)
  • अरिहंत नगर (Arihant Nagar)

यह भी पढ़ें: मोबाइल फोन इस्तेमाल करते हैं तो जान लें TRAI के नए नियम, 24 घंटे में नहीं आया नेटवर्क तो कंपनी देंगी मुआवजा

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00