Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) ने रविवार (20 अक्टूबर) को मेट्रो ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है.
18 October, 2024
Delhi Metro News: अगर आप भी दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है, क्योंकि दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) ने रविवार (20 अक्टूबर) को ट्रेनों के समय में बड़ा बदलाव किया है. इस दिन यानी रविवार को वेदांत दिल्ली हाफ मैराथन (Vedanta Delhi Half Marathon) का आयोजन होना है और इसमें बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे. ऐसे में प्रतिभागियों की सहूलियत और सुविधा को देखते हुए DMRC ने तय समय से करीब 3 घंटे पहले मेट्रो ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है. इस हिसाब से 20 अक्टूबर को सुबह सवा तीन बजे से ही मेट्रो ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा.
दिल्ली मेट्रो ने X पर साझा की जानकारी
रविवार (20 अक्टूबर) को मेट्रो ट्रेनों के समय में बदलाव के चलते DMRC ने एक एडवाइजरी भी जारी की है, जिससे लोगों को मेट्रो ट्रेनों के नए समय के बारे में जानकारी मिल सके. इस बाबत DMRC ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी जानकारी साझा की है. इसमें कहा गया है कि वेदांत दिल्ली हाफ मैराथन 2024 के प्रतिभागियों के लिए कार्यक्रम स्थल तक आने-जाने की यात्रा का खर्च आयोजक वहन कर रहा है. इसके लिए DMRC ने जरूरत के मुताबिक, क्यूआर टिकट उपलब्ध कराए हैं.
फ्री कर सकेंगे सफर
DMRC के मुताबिक, मैराथन में दौड़ने वालों के लिए मेट्रो से आने-जाने की यात्रा पुरी तरह से निःशुल्क है. इसलिए प्रतिभागियों को आयोजकों से अपने बिब्स के साथ विशेष क्यूआर कोड वाले कलाई बैंड भी अपने साथ लेकर चलना होगा. प्रतिभागियों को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए जेएलएन स्टेडियम, जोर बाग, जनपथ, जंगपुरा और राजीव चौक सहित विशिष्ट मेट्रो स्टेशनों पर वोलेंटियरों को भी तैनात किया जाएगा.
सुबह 3 बजे के बाद शुरू होगी मेट्रो सेवा
डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल (Anuj Dayal, Principal Executive Director, DMRC) ने एडवाइजरी के संबंध में बताया कि दिल्ली हाफ मैराथन दौड़ (Delhi Half Marathon Race) के चलते दिल्ली मेट्रो के एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन और ग्रे लाइन (ढांसा बस स्टैंड से द्वारका) को छोड़कर बाकी सभी लाइन पर दिल्ली मेट्रो की सेवाएं टर्मिनल स्टेशन से सुबह सवा तीन बजे से शुरू हो जाएंगी.
15 मिनट के अंतराल पर मिलेंगी मेट्रो सेवाएं
अनुज दयाल के मुताबिक, रविवार (20 अक्टूबर) को सुबह सवा 3 बजे से 4 बजे के बीच 15 मिनट के अंतराल पर मेट्रो ट्रेनों का परिचालन होगा, जबकि 4 से 6 बजे के बीच 20 मिनट के अंतराल पर मेट्रो ट्रेन चलेंगी. मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को 6 बजे से राजस्व सेवा बंद होने तक सभी लाइन पर मेट्रो की सेवाएं रविवार की समय-सारिणी के अनुसार सामान्य रूप से चलेंगी यानी इसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें: Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो की 3 अनाउंसमेंट सुनकर कुंवारे यात्री नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी