Delhi Election 2025: देश की राजधानी दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इस बीच कांग्रेस, AAP और BJP की ओर से बड़ी योजनाओं का एलान कर दिया गया.
Delhi Election 2025: देश की राजधानी दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इस बीच सभी दलों ने दिल्ली के जनता के लिए वादों की झड़ी लगा दी है. AAP यानी आम आदमी पार्टी ने चुनाव की तारीखों के एलान से पहले ही अपनी रणनीति साफ कर दी थी.
वहीं, कांग्रेस ने भी AAP से दो कदम बढ़ कर दिल्ली की जनता के लिए कई बड़े वादे कर दिए हैं. इन सभी के अलावा BJP यानी भारतीय जनता पार्टी ने एक दिन पहले अपना संकल्प पत्र जारी करते हुए बड़े एलान कर दिए हैं. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि दिल्ली में इन तीन बड़े दलों की रणनीति क्या होने वाली है.
आम आदमी पार्टी की गारंटी
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 7 जनवरी को ECI यानी भारतीय चुनाव आयोग की ओर से चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया गया था. इससे पहले ही AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने अपनी रणनीति साफ कर दी थी. AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने अपने चुनावी वादों को रेवड़ी करार दिया था.
उनकी ओर से कुल मिलाकर 11 बड़ी गारंटियां दिल्ली की जनता को दी जा चुकी हैं. AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने अपने वादों में बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं को साधने का प्रयास किया है. AAP के वादों में फ्री तीर्थ यात्रा, फ्री शिक्षा, महिलाओं को फ्री बस सेवा, संजीवनी योजना और फ्री बिजली जैसी योजनाएं शामिल हैं. ऐसे में साफ है AAP और अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता को लुभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं.
AAP की योजनाएं
- दिल्ली के बुजुर्गों को फ्री तीर्थ यात्रा
- दिल्ली की महिलाओं को फ्री बस सेवा
- महिला सम्मान योजना के तहत 18 साल और ज्यादा उम्र की महिला को हर महीने 2100 रुपये
- संजीवनी योजना के तहत 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का प्राइवेट और सरकारी अस्पताल में फ्री इलाज
- दिल्ली में 200 यूनिट तक फ्री बिजली
- दिल्ली में फ्री शिक्षा रहेगी जारी
- दिल्ली के बुजुर्गों को फ्री इलाज
- 24 घंटे पानी और 20 हजार लीटर फ्री पानी. पानी के गलत बिल माफ करने के लिए ‘वन टाइम सेटलमेंट स्कीम’
- छात्रों के लिए बस सेवा फ्री और दिल्ली मेट्रो के किराये में 50 फीसदी छूट देने का वादा
- दिल्ली के ऑटो चालकों के लिए 10 लाख रुपये तक का जीवन बीमा, 5 लाख रुपये का एक्सीडेंट इंश्योरेंस, बेटी की शादी में 1 लाख रुपये की सहायता, वर्दी के लिए साल में 2 बार दिए जाएंगे 2500 रुपये. बच्चों के कॉम्पिटिशन के एग्जाम की तैयारी के लिए कोचिंग का खर्च सरकार उठाएगी.
- अंबेडकर स्कॉलर शिप योजना के तहत दलित छात्रों की मुफ्त विदेशी शिक्षा का एलान
दिल्ली के लिए कांग्रेस की गारंटी
BJP और AAP को घेरने के लिए कांग्रेस ने भी अपने वादों की लिस्ट को जनता के सामने रख दिया है. इसमें से कई गारंटियां AAP की घोषणाओं से मिलती-जुलती हैं. बता दें कि 6 जनवरी को सबसे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की ओर से प्यारी दीदी योजना की घोषणा की गई थी. इस योजना के तहत कांग्रेस ने वादा किया है कि सत्ता में आने के बाद महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा दिल्ली की जनता के बीच राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना का भी मुद्दा उठाया है.
कांग्रेस की बड़ी गारंटी
- प्यारी दीदी योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये देना का वादा
- जीवन रक्षा योजना के तहत सभी दिल्लीवासियों को 25 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज
- युवा उड़ान योजना के तहत युवाओं को एक साल की अप्रेंटिसशिप और हर महीने 8,500 रुपये देने वादा
- 300 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा
- महंगाई मुक्ति योजना के तहत 500 रुपए में गैस सिलेंडर और राशन किट फ्री (5 किलो चावल, 2 किलो चीनी, 1 लीटर तेल, 6 किलो दाल, 250 ग्राम चाय पत्ती)
यह भी पढ़ें: दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये, सिलेंडर पर सब्सिडी… BJP ने जारी किया संकल्प पत्र
BJP की गारंटी
BJP की ओर से दिल्ली की जनता के लिए एक दिन पहले ही संकल्प पत्र जारी किया गया है. एक दिन पहले जारी इस योजना में महिलाओं के लिए एक साथ कई बड़े एलान कर दिए गए हैं. इसके साथ ही BJP की इन गारंटियों से स्पष्ट है कि BJP का पहला ध्यान महिला वोटर्स पर है. साथ ही BJP की ओर से यह दावा किया जाना कि दिल्ली में पहले से लागू योजनाएं जारी रहेंगी, यह भी वोटर्स को साधने का बड़ा हथियार माना जा रहा है. बता दें कि BJP के संकल्प पत्र का पहला भाग है.
BJP के संकल्प पत्र में की गई घोषणाएं
- पहले से जारी जन कल्याण की योजनाएं बंद नहीं होंगी.
- दिल्ली में महिला समृद्धि योजना के तहत हर महीने 2,500 रुपये हर महिला को दिए जाएंगे.
- गरीब महिलाओं को सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी और होली-दीवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त.
- मातृ सुरक्षा वंदना को और ताकत देने के लिए 6 पोषण किट और हर गर्भवती महिला को 21,000 रुपये दिए जाएंगे.
- आयुष्मान भारत योजना को लागू करना. इसके तहत कुल 10 लाख रुपये का हेल्थ कवर.
- मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर फ्रॉड लैब टेस्ट में हुए 300 करोड़ रुपये का स्कैम की जांच का वादा.
- 60 से 70 वर्ष के बुजुर्गों के लिए सीनियर सिटीजन पेंशन को 2,000 से बढ़ाकर 2,500 करना.
- 70 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं, बेसहारा महिलाओं की पेंशन 2,500 से बढ़ाकर 3,000 रुपये करना
- दिल्ली में अटल कैंटीन के माध्यम से सभी झुग्गी-झोपड़ी कलस्टर में 5 रुपये में भोजन देने की व्यवस्था.
यह भी पढ़ें: Delhi: चुनाव से पहले AAP का एक और दांव, छात्रों के लिए बहुत बड़ी घोषणा, फ्री होगी बस सेवा
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram