Coaching Centre Incident: दिल्ली में कांग्रेस नेताओं ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात की और राजेंद्र नगर कोचिंग हादसे की CBI जांच में तेजी लाने को कहा.
09 August, 2024
Rajendra Nagar Coaching Centre Incident: दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात की. कांग्रेस नेताओं ने मांग की कि राजेंद्र नगर कोचिंग हादसे की CBI जांच में तेजी लाई जाए. इसके अलावा, नेताओं ने भलस्वा और दूसरी डेयरियों के अवैध कंस्ट्रक्शन पर लटकी ‘बुलडोजर’ की तलवार पर भी चर्चा की. इसको लेकर LG को ज्ञापन सौंपा. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने MCD की अनदेखी की वजह से पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर में हुई मां-बच्चे की मौत की जांच में भी तेजी लाने की मांग की.
CBI की इंक्वायरी में तेजी आई
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि राजेंद्र नगर में जो हादसा हुआ था उससे हमने अवगत भी कराया. साथ ही कहा कि राजेंद्र नगर की घटना को सिर्फ राजेंद्र नगर तक सीमित करके नहीं देखा जाना चाहिए, बल्कि दिल्ली में और भी राजेंद्र नगर जैसी जगहें है, उन्हें भी जांच के दायरे में लिया जाना चाहिए.
अनऑथराइज्ड कंस्ट्रक्शन खत्म किया जाए
देवेन्द्र यादव ने आगे कहा कि माननीय हाई कोर्ट ने आदेश दिया है कि ऐसी डेयरी को शिफ्ट किया जाए और वहां पर अनऑथराइज्ड कंस्ट्रक्शन को खत्म किया जाए. हमने माननीय LG साहब से कहा है कि इस मामले को देखा जाए. अनऑथराइज्ड कंस्ट्रक्शन एक दिन की नहीं है. हमारे डेयरी वाले भाई भी इस बात के लिए सहमत हैं, जो पशु हैं, उन्हें अच्छी कंडीशन में रखा जाना चाहिए तो वो तैयार हैं कि उन्हें कहीं और शिफ्ट किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे उद्धव ठाकरे, सुनीता केजरीवाल से की मुलाकात